रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की जनपद पंचायत मवई के ग्राम पंचायत सहजपुरी में मंगलवार को जनजाति गौरव दिवस मनाया गया! गौरव दिवस ग्राम पंचायत सिंघोरी से बरई से नए गांव नंदराम होते हुए सहजपुरी पहुंची! ग्राम पंचायत भवन एवं प्राथमिक शाला परिसर में बड़े धूमधाम से सभा का आयोजन हुआ! इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया! समस्त ग्रामवासी', ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुरंजना चैन सिंह बेरको, उपसरपंच कन्हैया धारवैया, सचिव जगत सिंह परस्ते रोजगार सहायक महेंद्र साहू, एच एम मनोहर सिंह मरावी, प्रधान पठिका श्रीमती कलारिन टांडिया एवं रसोईयों की बहनो वा युवा साथियों की सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ! जनजातीय गौरव दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर मंच पर इस कार्यक्रम के प्रभारी एवं पूर्व विधायक शिवराज शाह जिला अध्यक्ष संजय कुशराम जिले के महामंत्री नीरज मरकाम किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य आलोक दिक्षित जिले के महामंत्री उमेश ठाकुर जिले के मंत्री अनंत राठौर अक्षय परतें जिले के पदाधिकारी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र राठौर वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद सोनी सूरज ठाकुर, मंडल अध्यक्ष ऋषिराज मरावी मंडल के संयोजक अनूप सरोते सांसद प्रतिनिधि विपिन राय मंडल के महामंत्री सुखदेव मरावी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आदर्श ज्योतिषी युवा मोर्चा महामंत्री अमन ठाकुर, उपाध्यक्ष अरुण राय उपाध्यक्ष भुजेंद्र सोनवानी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे! स्वागत के सुखद क्षणों में सरपंच श्रीमती सुरंजना चैन सिंह बेरको,मंगल सिंह सोनवानी,बोधी लाल मरकाम,दयाराम पंन्द्रे के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया मंच संचालन उपसरपंच कन्हैया धारवैया के द्वारा किया गया!
अतिथि के रुप में डॉक्टर शिवराज शाह (कार्यक्रम प्रभारी) महामंत्री नीरज मरकाम जिला अध्यक्ष संजय कुशराम के द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया आदिवासी जनजाति समाज देश की ताकत,देश की समृद्धि,सांस्कृतिक,विविधता मैं निहित है! जनजाति समुदाय ने देश के हित में बहुत कुर्बानियां की है राजा शंकर शाह राजा रघुनाथ शाह महारानी दुर्गावती टंट्या भील ऐसे बहुत सारे जनजाति समुदाय के वीर योद्धाओं ने इस देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है! जनजाति समुदाय ने अपनी पारंपरिक प्रथाओं के माध्यम से पर्यावरण के संवर्धन सुरक्षा और संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाई है!
No comments:
Post a Comment