मण्डला 17 अक्टूबर 2022
कार्यालय जिला निर्वाचन
अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के प्रथम सम्मिलन जिले के समस्त नगरीय निकायों में 18 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से संपन्न होगा। इस
दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
नगरपालिका टाऊनहॉल मंडला के लिए नायब तहसीलदार घुघरी हरिओम ठाकुर एवं नायब
तहसीलदार अंजनिया पुष्पेन्द्र पन्द्रे को, नगरपालिका
सभाकक्ष नैनपुर के लिए तहसीलदार नैनपुर कमलेशराम नीरज एवं नायब तहसीलदार वंदना
कुशराम को, नगरपरिषद सभाकक्ष बम्हनी बंजर के लिए नायब
तहसीलदार डॉ. अजेन्द्रनाथ प्रजापति को, नगरपरिषद
सभाकक्ष निवास के लिए तहसीलदार निवास शांतिलाल विश्नोई को तथा नगरपरिषद सभाकक्ष
भुआबिछिया के लिए तहसीलदार बिछिया कमलचंद सिंहसार को नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment