अवैध शराब के विरूद्ध 13 मामले दर्ज - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 17, 2022

अवैध शराब के विरूद्ध 13 मामले दर्ज

 


 

मण्डला 17 अक्टूबर 2022

                जिले में नशामुक्ति अभियानके अंतर्गत मदिरा के अवैध विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु आबकारी टीम द्वारा 15 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर 2022 को आबकारी वृत्त क्षेत्र मण्डला, बिछिया एवं चाबी के ग्रामों में अवैध शराब विक्रय में संलिप्त 12 व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में देशी मदिरा प्लेन के 10 पाव एवं 76 लीटर हाथ से निर्मित महुआ शराब जब्त की गई। इसी कार्यवाही के तहत् महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले लगभग 180 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। इस अपराध के लिये मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (च) के अन्तर्गत 1 मामला दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग के मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment