मण्डला 17 अक्टूबर 2022
कार्यालय कलेक्टर खनिज
शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील नारायणगंज अंतर्गत ग्राम चरगांव माल में
अवैध पत्थर उत्खनन सम्बन्धी प्राप्त शिकायत के आधार पर कलेक्टर हर्षिका सिंह के
निर्देशानुसार राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्थल की जाँच की गई।
जांच के दौरान ग्राम चरगांव माल स्थित निजी भूमि खसरा क्रमांक 36/1 रकबा 0.60 हे. 36/2 रकबा 0.59 हे. के भाग पर अवैध रूप
से खनिज पत्थर का उत्खनन किया जाना पाया गया। अवैध उत्खनन में संलिप्त पोकलेन चैन
मशीन को जब्त किया गया तथा ग्राम पंचायत सरपंच की सुपुर्दगी में सुरक्षार्थ दिया
गया। अवैध उत्खननकर्ताओं आशिब हुसैन पिता मो. हुसैन भूमि स्वामी लक्ष्मी नारायण
पिता श्यामलाल एवं इंद्र कुमार पिता बिरन सिंह के विरुद्ध अवैध उत्खनन का प्रकरण
तैयार कर न्यायालय अपर कलेक्टर मंडला की ओर प्रेषित किया गया है।
No comments:
Post a Comment