खनिज विभाग की अवैध पत्थर उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 17, 2022

खनिज विभाग की अवैध पत्थर उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही

 



मण्डला 17 अक्टूबर 2022

                कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील नारायणगंज अंतर्गत ग्राम चरगांव माल में अवैध पत्थर उत्खनन सम्बन्धी प्राप्त शिकायत के आधार पर कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्थल की जाँच की गई। जांच के दौरान ग्राम चरगांव माल स्थित निजी भूमि खसरा क्रमांक 36/1 रकबा 0.60 हे. 36/2 रकबा 0.59 हे. के भाग पर अवैध रूप से खनिज पत्थर का उत्खनन किया जाना पाया गया। अवैध उत्खनन में संलिप्त पोकलेन चैन मशीन को जब्त किया गया तथा ग्राम पंचायत सरपंच की सुपुर्दगी में सुरक्षार्थ दिया गया। अवैध उत्खननकर्ताओं आशिब हुसैन पिता मो. हुसैन भूमि स्वामी लक्ष्मी नारायण पिता श्यामलाल एवं इंद्र कुमार पिता बिरन सिंह के विरुद्ध अवैध उत्खनन का प्रकरण तैयार कर न्यायालय अपर कलेक्टर मंडला की ओर प्रेषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment