मण्डला 11 अक्टूबर 2022
कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी ने नगरपालिका परिषद मंडला एवं नैनपुर के
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा अपील समिति तथा नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर
दिए हैं। जारी आदेश के अंतर्गत 18 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से सभी नगरीय निकायों में निर्वाचन होगा। मंडला नगरपालिका परिषद के लिए
निर्वाचन टाऊनहॉल मंडला में होगा तथा पीठासीन अधिकारी कलेक्टर मंडला हर्षिका सिंह
है। इसी प्रकार नगरपालिका परिषद नैनपुर के लिए निर्वाचन नगरपालिका सभाकक्ष नैनपुर
में होगा तथा पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नैनपुर सुश्री प्रियंका
वर्मा, नगरपालिका परिषद बम्हनी बंजर के लिए निर्वाचन नगर परिषद
सभाकक्ष बम्हनी में होगा तथा पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मंडला
पुष्पेन्द्र अहके, नगरपालिका परिषद निवास के लिए
निर्वाचन नगर परिषद सभाकक्ष निवास में होगा तथा पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय
अधिकारी (राजस्व) निवास सुश्री शिवाली सिंह तथा नगरपालिका परिषद भुआबिछिया के लिए
निर्वाचन नगर परिषद सभाकक्ष भुआबिछिया में होगा तथा पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय
अधिकारी (राजस्व) बिछिया श्रीमती सुलेखा सुदेश उईके नियुक्त हैं।
No comments:
Post a Comment