महाकाल लोक उद्घाटन के अवसर पर ज़िले भर के मंदिरों में हुए विशेष आयोजन मंदिरों में की गई आकर्षक साज-सज्जा तथा संगीतमय कार्यक्रम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 11, 2022

महाकाल लोक उद्घाटन के अवसर पर ज़िले भर के मंदिरों में हुए विशेष आयोजन मंदिरों में की गई आकर्षक साज-सज्जा तथा संगीतमय कार्यक्रम

मण्डला 11 अक्टूबर 2022

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को उज्जैन महाकाल परिसर में बनाए गए महाकाल लोक का उद्घाटन किया गया। मंडला ज़िले के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में ज़िले के प्रसिद्ध मंदिरों में विशेष आकर्षक साज-सजावट की गई। शाम 5 बजे से स्थानीय भजन-मंडलियों एवं कीर्तन मंडलियों के माध्यम से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिरों में विशेष आयोजन के दौरान स्थानीयजनों की भी विशेष सहभागिता रही। जनसहभागिता से इन कार्यक्रमों में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। मंडला ज़िले के दूरस्थ जनपद पंचायत मवई से लेकर मंडला, नैनपुर, बिछिया, घुघरी, नारायणगंज, बीजाडांडी सहित सभी क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई तथा शाम 5 बजे से कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय सहित सभी मंदिरों में शाम 6 बजे से दीए भी जलाए गए। रपटाघाट के सभी मंदिरों में दीए जलाए गए। इसी प्रकार नर्मदा तट एवं इससे संलग्न पंचायत में भी 11 अक्टूबर की शाम 6 बजे दीए जलाए गए।















No comments:

Post a Comment