मण्डला 11 अक्टूबर 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को उज्जैन
महाकाल परिसर में बनाए गए महाकाल लोक का उद्घाटन किया गया। मंडला ज़िले के सभी
प्रसिद्ध मंदिरों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिला प्रशासन के
मार्गदर्शन में ज़िले के प्रसिद्ध मंदिरों में विशेष आकर्षक साज-सजावट की गई। शाम 5 बजे से स्थानीय भजन-मंडलियों एवं कीर्तन मंडलियों के माध्यम से अनेक
कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिरों में विशेष आयोजन के दौरान स्थानीयजनों की भी
विशेष सहभागिता रही। जनसहभागिता से इन कार्यक्रमों में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
मंडला ज़िले के दूरस्थ जनपद पंचायत मवई से लेकर मंडला, नैनपुर, बिछिया, घुघरी, नारायणगंज,
बीजाडांडी सहित सभी क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में आकर्षक
सजावट की गई तथा शाम 5 बजे से कार्यक्रम आयोजित किए
गए। जिला मुख्यालय सहित सभी मंदिरों में शाम 6 बजे से दीए भी जलाए गए। रपटाघाट के सभी मंदिरों में दीए जलाए गए। इसी प्रकार
नर्मदा तट एवं इससे संलग्न पंचायत में भी 11 अक्टूबर की शाम 6 बजे दीए जलाए गए।
No comments:
Post a Comment