जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक व लड़की के शव, तीन दिन पहले हुए थे लापता - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, October 9, 2022

जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक व लड़की के शव, तीन दिन पहले हुए थे लापता



जिले में बंडा कस्‍बे के अंतर्गत दलपतपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में निहान के जंगल में रविवार सुबह लापता युवक और लड़की का शव मिला है। उनके शव पेड़ पर फंदे से लटकते मिले हैं। पुलिस ने दोनों के परिजनों को मौके पर बुलवाकर पंचनामा बनाकर शवों को फंदे से निकाला। युवक व नाबालिग विगत 06 अक्टूबर से लापता थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दलपतपुर थाने में उनके परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, इसीलिए उन्‍होंने खुदुकुशी की है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दलपतपुर चौकी क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की और 22 वर्षीय युवक 06 अक्टूबर को घर से बगैर किसी को बताए लापता हो गए थे। परिजनों ने आसपास उनकी खोजबीन की। जब दोनों का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी शिकायत बंडा थाना में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी थी। रविवार सुबह करीब 6:00 बजे निहान के जंगल में पेड़ पर युवक और लडकी के शव दिखाई दिए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पिछले दिनों दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर दोनों के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। शव करीब 2 दिन पुराने हो जाने के कारण उनकी शिनाख्त मुश्किल हो रही थी। परिजनों ने दोनों शवों के कपड़ों से उनकी शिनाख्त की। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर दोनों के शवों को नीचे उतारा और पीएम के लिए भेज दिया है। चूंकि लड़की नाबालिग थी और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 363 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया था, इसलिए लड़की के शव का पैनल पीएम कराया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। फिलहाल पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों के बयान ले रही है।

No comments:

Post a Comment