रेवांचल टाइम्स - मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार योजनाएं कागज़ो बहुते सुंदर नजर आती है किर्यान्वन भी सुचारू रूप होता है पर उनकी जमी हकीकत हाल कुछ और ही रहता है।
आदिवासी बाहुल्य छेत्र मंडला की गरीब और भोलीभाली जनता के लिए खजाना खाली कर नई नित्य सुविधा उपलब्ध करा रही! यह सुविधा आदिवासी गरीब जनता को कितनी मिल रही वह आप मंडला जिला के विकासखण्ड निवास के ग्राम पिपरिया के प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में में देखा जा सकता प्राथमिक उपचार के लिए गरीब जनता यहाँ वहां से कर्ज लेकर झोलाछाप डॉक्टरों महंगे इलाज कराने मजबूर है और कुछ गरीब को सही समय मे ईलाज न मिल पाने के कारण असमय काल के गाल में समा जाते है वही लोगों ने बताया की केंद्र के डॉक्टर और स्टॉप मन के मालिक है जब लगे तब आ गए ओर चले गए कोई इनका देखने वाला माईबाप नही है वही ओपीडी में बहुत कम समय देते है लोगो ने यह भी बताया गया पिपरिया केंद्र से लगभग 40 ग्रामो के लोग जुड़े है उपचार के लिए बस यही एक सरकारी व्यवस्था और सभी लोग ईलाज कराने पहुँचते है परन्तु जब देखो अस्पताल में बंद ही मिलता है जिस कारण गरीब जनता मजबूरी बस महंगा इलाज कराने मजबूर है। और जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों को सब पता है पर ग़रीबो की समस्याएं कब हल हुई है जो अब होगी है कागज़ी खाना पूर्ति जरूर होती है जिससे पदस्थ कर्मचारियों की समय वेतन मिल सकें।
No comments:
Post a Comment