रेवांचल टाईम्स - पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन अवसर पर ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार रविवार 9 अक्टूबर को मनाया गया। पूरी दुनिया में इंसानियत का पैगाम पहुंचाने वाले हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश के मौके पर नगर के प्रमुख मार्गों में झंडे तोरण और फूलों से सजे पंडालो ने इस पर्व की गरिमा को बरकरार रखा साथ ही भारत के तिरंगे भी रैली में दिखे
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मस्जिद से एक विशाल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में हजारों की संख्या में युवा बच्चे और बुजुर्ग हजरत मोहम्मद की शान में नात पढ़ते और नारे लगाते नजर आए। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस का जगह जगह स्वागत किया गया। अनेक स्थानों पर फल,मिठाइयों, शरबत और ठंडे पानी का वितरण किया गया।
जुलूस के साथ साथ पुलिस का अमला भी मौजूद रहा यह विशाल जुलूस मस्जिद से जैन मंदिर , लोधी वार्ड, थाने के सामने से होते हुए बस स्टैंड बघेल कृषि फार्म के शतीस बघेल द्वारा जुलूस का स्वागत फूल मालाओं व ठंडा पानी पिलाकर किया गया , वहीं आगे उगली नाके के तिराहे पर पार्षद प्रशांत तिवारी ( मोनू) अमित तिवारी , डॉ अविनाश तिवारी, चेमन बघेल, विनोद मोदी, राघव तिवारी,। विनोद अवधिया,संतोष तिवारी, पन्ना साहू, सतीश बघेल, संजय बघेल, गगन तिवारी, दीपक महाराज, खेलू धनकरे, राजू ठाकुर, मथुरा दुबे,कमल साहू,अखलेश तिवारी,रामफल यादव,सहित सैकड़ों लोगों ने जुलूस में चल रहे बच्चे बूढ़े जवानों का स्वागत गले मिलकर किया व सभी लोगों को फल, मीठा , शरबत व ठंडा पानी पिलाया गया, एकता की मिसाल पेश कर , जुलूस निकलने के तुरंत बाद उगलि नाके तिराहे पर युवाओं द्वारा सफाई अभियान के तहत साफ सफाई की गई
अंजुमन रहमानी मस्जिद कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित उलेमाओं ने देश और दुनिया में अमन और शांति बनाए रखने मोहम्मद साहब के आदर्शों पर चलने की बात कही। इसके बाद दोपहर 12 बजे से लंगर खाने का इंतजाम कमेटी द्वारा किया गया था।
अंजुमन रहमानी मस्जिद कमेटी के सदर सफीक उर्फ बब्लू खान ने नगर के गणमान्य नागरिक , जन प्रतिनिधि , पत्रकारों की प्रशंसा कर आभार जताया।
No comments:
Post a Comment