रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले में इन दिनों भू माफियाओं की बाढ़ सी आई है जहाँ सरकारी भूमि मिली और माफ़िया अपना कब्जा जमाये और जिम्मेदार विभाग अपने निजि स्वार्थ के चलते देख के भी अनदेखा कर रहे है जिस कारण आज माफ़िया मस्त है और विभाग सुस्त है।
वही विकासखंड बीजाडांडी में सम्बंधित विभाग ने मानो सरकारी भूमि में ऑफर निकाली जिसको जहां लगे वहां चार बल्ली लगा अपना हक बता रहा है कहीं कहीं तो विभाग के रहमोकरम से पक्का भवन लेंटर हाइट तक पहुंच गया है बताया गया राष्ट्रीय राजमार्ग से यादव मोहल्ला जाने वाली सड़क किनारे टप्परा बना पक्का भवन निर्माण कर लिया विभाग को जानकारी के बाबजूद सरेआम निर्माण चलता रहा अवैध निर्माण से सड़क सकरी होने से दुर्घटना होने अंदेशा के वाहनों की क्रासिंग में काफी परेशानी हो रही है सोसायटी भी इसी सड़क में है बड़े बड़े वाहनों की आवाजाही बनी रहती है अवैध निमार्ण लोगो के मुसीबत बन गया इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग में अवैध निर्माण कार्य लेंटर हाइट में शिकायत के बाबजूद सरेआम काम चल रहा यह कहना बिलकुल भी गलत न होगा शासकीय भूमि में विभाग करा रहा कब्जा विभाग सो रहा कुम्भकर्ण की नींद।
No comments:
Post a Comment