सुड़गाँव में सामाजिक चैतना संगठन की गई बैठक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, October 9, 2022

सुड़गाँव में सामाजिक चैतना संगठन की गई बैठक





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला:- विकास खण्ड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुड़गांव में सामाजिक चेतना संगठन की बैठक आयोजित की गई l जिसमें सर्वप्रथम बड़े देव की पूजा अर्चना दीप जलाकर किया गया l  गोंडवाना रतन दादा हीरा सिंह मरकाम दादा जी का आगमन मंडला जिले के सुड़गांव में सन् 1996 में हुआ था जिसमें समाजिक चैतना एवं संगठन जागरूकता का अभियान चलाया गया l सन् 1996में  ग्राम पंचायत सुड़गांव में सामाजिक सुधार कर बड़े देव ठाना स्थापित कार्य किया गया था जो विकास खण्ड मोहगांव के ग्राम सुड़गांव में हुए था l सामाजिक संगठन को लेकर विशेष मीटिंग बुलाया गया था जिसमें 38ग्राम पंचायत है सभी ग्रामों से आए शियने एवं गणमान्य नागरिक बुद्धिजीवी लोगों को अपनी अपनी बात रखी और स्वभागा से पावन भूमि पर उपस्थित होकर प्राकृतिक पूजा रीति रिवाज तमाम विषय पर चर्चा किया गया और आगामी 28 अक्टूबर को दादा जी के पुण्यतिथि इंद्रा में मनाया जाएगा l आज का मुख्य अतिथि अपने अपने विचार व्यक्त किए और अपनी आदिवासी कल्चर को नहीं भुलाने की बात की है l

श्री भरत मसराम जी ने गोंड महासभा समाज को सुधार लाने के लिए सुझाव दादा हीरा सिंह मरकाम का जन चेतना जागरूक फैलाई थी उन्हीं के बातों पर ध्यान केंद्रित कर ग्रामीण जनों तक फैला रहे हैं क्योंकि अपनी आदिवासी कल्चर को धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं l

जैसे कि आदिवासी समाज में 

जन्म मरण शादी विवाह रीति रिवाज बारून छ्टी संस्कार कपड़ा बंद चंगेरा बंद ,दारू बंद, शादी विवाह में जयमाला बंद डीजे बंद मृत्यु संस्कार दक्षिण दिशा में शिराम रखकर दाह संस्कार करना है l यादि एक मुंडन में एक ही पाग गमछा बांधना है l एक नारियल घर वाले एक शिरमियां को नारियल को देना  है बाकी सभी सगा समाज को नारियल के बदले पैसा देना है l उपस्थित सगा समाज के द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है l इस प्रकार से आदिवासी समाज अपनी कल्चर को बचाने के लिए गांव-गांव मीटिंग कर यह संदेश पहुंचा रहे हैं। हरोता नागर सुदुन, धान नवा, सैला रीना कर्मा, बड़ा देव पुजारी तमाम आदिवासी कल्चर को बचाने के लिए यह मुहिम चलाई जा रही है।

मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गत सिंह भवेदी, जनपद सदस्य श्री बोध सिंह मरकाम

मुख्य अतिथि श्री भारत मसराम,  पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलजार पदम, प्रदीप चौधरी, सरपंच संघ अध्यक्ष श्री रम्मू कुलस्ते,  मनिया बाई  आर्मी , कत्तो बाई सरपंच,ब्रज मरकाम, सुखदीन पूर्व सरपंच प्रभु मसराम , कल्याण परते कोदू लाल, लखन सैयाम, राजा आर्मो, शालिकराम, हनुमान, पहल सिंह, प्रेम सिंह, तुलसी राम,एवं

समस्त ग्रामीण जन उपस्थित हुए

No comments:

Post a Comment