रेवांचल टाईम्स - गरबे की प्रस्तुति देते हुए समाज के बच्चे।
माहेश्वरी समाज ने शरद पूर्णिमा का उत्सव उत्साह के साथ मनाया। माहेश्वरी मालानी निवास में उत्सव के दौरान बच्चों ने गरबा रास की प्रस्तुति राधा कृष्ण की झांकी के साथ दी। महिला मंडल ने भजनों के साथ गरबा में सहभागिता की। इस दौरान स्वल्पाहार के साथ रात 12 बजे दूध प्रसादी का वितरण किया गया। सभी समाज के लाेगाें ने एक दूसरे को पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment