पार्षद के पिता ने लगाया भाजपा नेताओं पर खरीद फरोख्त और प्रताड़ित करने का आरोप - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, October 9, 2022

पार्षद के पिता ने लगाया भाजपा नेताओं पर खरीद फरोख्त और प्रताड़ित करने का आरोप




रेवांचल टाइम्स बिछिया। मध्यप्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भुआबिछिया नगर परिषद चुनाव के नतीजे इस बार सत्ता पक्ष के पक्ष में नही आए नगर परिषद बिछिया के गठन के बाद 10 साल राज करने वाली बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। नगर परिषद बिछिया में कुल 15 वार्ड है इन 15 वार्डो में  08 सीट कांग्रेस के पास हैं और 07 सीट बीजेपी के पास हैं बात ये है की बहुमत अकड़ा 08 सीटो के साथ कांग्रेस के पास हैं और कांग्रेस की सत्ता नगर परिषद में बैठने जा रही हैं इस पूरे घटनाक्रम पर लोगो कहना है कि बीजेपी बुरी तरह बौखलाई हुई हैं और अपनी हार पचा नहीं पा रही हैं क्योंकि ये तीन वार्ड बेहद कम अंतरालो से बीजेपी के हाथों से निकल गई वार्ड नंबर-04 में हार का अंतर 08 वोट, वार्ड नंबर-09 में हार का अंतर 10 वोट, वार्ड नंबर-15 में हार का अंतर सिर्फ 01वोट रहा। अगर इन तीन वार्डो में से कोई एक भी वार्ड बीजेपी जीत दर्ज कर ली होती एक बार फिर से नगर परिषद बिछिया में बीजेपी की सत्ता होती। पर ऐसा नही हों सका अब बीजेपी के नेताओं ने सत्ता पाने के लिए नया रास्ता अपनाना शुरू कर दिया है आरोप है की वार्ड नंबर 15 के कांग्रेस पार्षद नरेंद्र कुमार उइके को क्रॉस वोटिंग करने के ऐवज में  मोटी रकम देने की पेशकस की गई है। इस पूरे मामले को लेकर नगर बिछिया में हलचल मची हुई। जिसके बाद बिछिया में जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई ।



प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को वार्ड नंबर 15 के नवनिर्वाचित पार्षद नरेंद्र कुमार उइके के पिता देव सिंह के द्वारा बिछिया थाने में लिखित शिकायत की गई जिसमें आवेदक देव सिंह द्वारा आवेदन में बताया गया कि जिस दिन से मेरा बेटा चुनाव जीता है।

तब से भाजपा के नेताओं के द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा है साथ ही क्रॉस वोटिंग करने के ऐवज में उसे मोटी रकम देने की पेशकश की गई । साथ ही क्रॉस वोटिंग न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है ऐसे आरोप लिखित आवेदन में किया गया है। आगे आवेदन में लिखा है कि मैं देव सिंह के जो कि वार्ड नंबर 15 नगर परिषद बिछिया का निवासी हूं यह कि मेरा बेटा नरेंद्र कुमार उइके वार्ड नंबर 15  में विजयी होकर आया है। जिस दिन से चुनाव परिणाम आया है उस दिन से अशोक नानकानी व अजयपुरी गोस्वामी व अन्य लोगों के द्वारा मेरे घर में आकर मेरे एवं मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं साथ ही मुझे जातिगत रूप से अपमानित कर रहे हैं कभी भी किसी भी समय पर घर आ जाते हैं कभी रात में आ जाते हैं। इनके द्वारा कभी भी घर आने जाने से काफी परेशान हूँ

इस प्रकार लिखित आवेदन कर आवेदक देवसिंह के द्वारा सुरक्षा प्रदान करने एवं उचित कार्यवाही करने की मांग की गई अब आगे देखना है कि इनके दावे में कितनी सच्चाई है साथ ही ये जांच का विषय हैं और इस पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है ये वाकई दिलचस्प होगी।


इनका कहना है


° मेरे ऊपर जो खरीद फरोख्त आरोप लग रहें है वह निराधार हैं जिसे मैं सिरे से खारिज करता हूं आरोप लगाने वाले व्यक्ति को मैं ना जनता हूं ना पहचानता हूं आज तक मेरी उन से कोई बात नही हुई है मेरे ऊपर लगाएं गए आरोप को लेकर जल्द ही माननीय न्यायलय के शरण लूंगा जिसमें सात दिवस के अंदर लगाए गए आरोपों के साक्ष्य को लेकर मानहानि पेश करूंगा


अजय पुरी गोस्वामी

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बिछिया मंडला



°अभी तो मैं बाहर हूं मुझे पता चला हैं की मेरे ऊपर खरीद फरोख्त करने के गंभीर आरोप लगे हैं जिसे मैं सिरे से खारिज करता हुं ये सब चुनावी स्टंट हैं।


अशोक नानकानी

भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिछिया मंडला।

No comments:

Post a Comment