वुशू कोच सोहन लाल सेन के होनहारों ने फिर बढ़ाया जिले मान। - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 10, 2022

वुशू कोच सोहन लाल सेन के होनहारों ने फिर बढ़ाया जिले मान।


दैनिक रेवांचल टाईम्स सिवनी। प्रिया बघेल नेशनल गेम्स के लिए मध्यप्रदेश वुशू दल में चयनीत भारत सरकार खेल मंत्रालय और भारतीय ओलम्पिक संघ के मान्यता प्राप्त और अधिकृत खेलों का आयोजन गुजरात के विभिन्न शहरों में किया जा रहा है जिसमें वुशू खेल का आयोजन गांधीनगर के गाँधी मंदिर खेल औडॉटोरियम में किया जायेगा वुशू को देश के 36खेलों में शामिल किया किया गया है जिसमे सिवनी जिले से सिर्फ वुशू खेल के एक वुशू खिलाडी प्रिया बघेल  मध्यप्रदेश वुशू दल का हिस्सा बनी हैं प्रिया बघेल ने पूर्व में 3 रास्ट्रीय स्पर्धाओं में प्रतिभागिता कर चुकी है यह खिलाडी वुशू कोच सोहन लाल सेन के स्टूडेंट हैं जिन्होंने बचपन से इनकी प्रतिभा को तरासकर इस मुकाम पर पहुँचाया है प्रिया बघेल सहित अन्य खिलाड़ियो ने सोहन लाल सेन के मार्गदर्शन में अनेकों राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिताओं में  पदक जीते हैं नेशनल गेम्स भारतीय खेल प्रतियोगिताओं में सर्वोच्च माने जाते हैं जिनका सम्पूर्ण खर्चा शासन अपने स्तर से वहन करता है प्रतियोगिता में गुजरात जाने से पूर्व जबलपुर में क़्वालिटी इम्प्रूबमेंट में सुधार और सघन ट्रेनिंग के लिए उच्चस्तरीय कैंप लगाया गया था जिसमें राष्ट्रीय वुशू टीम कोच श्रीमती सारिका गुप्ता के द्वारा प्रदेश के सभी चयनित वुशू खिलाडीओं को बेहतरीन ट्रेनिंग दी गई है  जिनमें प्रिया बघेल 60 किलो भार वर्ग में प्रतिभागीता करेंगी सभी खिलाडी राष्ट्रीय कोच श्रीमती सारिका गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रदेश के 19सदस्यों का दल 36वे राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा,वुशू खेल की इस महत्वपूर्ण उपालब्धि पर  जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ,श्री महावीर व्यायामशाला संगठन के अध्यक्ष प्रसन्न मालू ,जिला वुशू संघ अध्यक्ष शीतल नामदेव,संचालक धीरज पाल, शंकर लाल सोनी , राजबहादुर सिंह चोहान , नारायण विसेन, लक्ष्मी ठाकरे, अनिल राजपूत, संदीप मिश्रा, आशीष दीक्षित, अस्वनी तिवारी, भावना गायकवाड़, सुनील मर्सकोले, निर्मल सिंह ,ध्रुव नारायण सोनी, छिद्दी लाल श्रीवास ,हीरा लाल सोनी , प्रमोद शर्मा , श्रीकान्त दुबे , किशोर यादव,सुबोध बाझल, चंचल दास आहूजा ,विनोद सोनी, दादू निखिलेंद्र सिंह , गुलाव पवार , नामदेव जी मराठा , राजेन्द्र गुप्ता, अंकित मिश्रा, मनोज वृहमवंशी, दिलीप नेमा, सौरभ सोनी , सूरज कश्यप , अभिषेक अगरवाल ,संदीप नेमा, राजू यादव, अजय सनोडिया, आशु साहू , गोपाल कुशवाहा , जया अग्रवाल, राकेश डहेरिया , सत्यम सोनी , देव यादव, खिलाडीओं के माता पिता व सभी खेल प्रेमिओं ने जीत की बधाइयाँ दीं हैं,साथ ही  समस्त श्री महावीर व्ययमशाला ,एवं जिला वुशु संघ के सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है ।

No comments:

Post a Comment