सोमवार के उपाय: इस उपाय को करने से मिलेगा आर्थिक संकटों से छुटकारा और बनी रहेगी मानसिक शांति - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 10, 2022

सोमवार के उपाय: इस उपाय को करने से मिलेगा आर्थिक संकटों से छुटकारा और बनी रहेगी मानसिक शांति



हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों​ दिन किसी ने किसी देवी-देवता को समर्पित हैं और कहा जाता है कि दिन विशेष के ​अनुसार देवता का पूजन करने से जातकों को कई प्रकार के लाभ होते हैं. आज यानि 10 अक्टूबर को सोमवार का दिन है और यह दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है. भगवान शिव यानि महादेव को भोलेनाथ (Somwar ke Totke) भी कहा जाता है और मान्यता है कि भोलेनाथ को प्रसन्न करना सबसे सरल है. इसलिए सोमवार के दिन यदि विधि-विधान से उनका पूजन किया जाए तो वह प्रसन्न होकर अपने जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण ​करते हैं. इसके अलावा सोमवार के दिन कुछ विशेष उपाय अपनाने से भी आपको लाभ होगा. आइए जानते हैं कि इन उपायों के बारे में.
सोमवार के उपाय

अगर आप भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं तो किसी भी शुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन पान का पत्ता लेकर आएं और उस पत्ते पर चंदन से ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखें. इसके बाद यह पत्ता शिवलिंग पर अर्पित कर दें और शिवलिंग का जलाभिषेक करें. फिर दूसरे पान के पत्ते पर माखन और मिश्री रखकर शिवलिंग पर उसका भोग लगाएं. इस उपाय को करने से जातक के जीवन में आ रहे सभी आर्थिक संकट दूर होते हैं और मानसिक शांति प्राप्त होती है. बता दें कि आज यानि 10 अक्टूबर को शुक्ल पक्ष का सोमवार है और ऐसे में आप चाहें तो आज के दिन इस उपाय को अपना सकते हैं. कुछ ही दिनों में इसका फल जरूर नजर आएगा.
शिवलिंग पर अर्पित करें शमी के पत्ते

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को बेल पत्र और धतूरा के अलावा शमी के पत्ते भी अतिप्रिय हैं. इसलिए कहा जाता है कि शिवलिंग पर शमी के पत्ते अवश्य अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी समस्याओं का नाश होता है और भगवान शिव प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण करते हैं. इसके अलावा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ​शमी के पत्ते अर्पित करते समय उन पर चंदन का तिलक अवश्य करें.

No comments:

Post a Comment