माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन बना लोगों के लिए जीवनदायिनी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 4, 2022

माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन बना लोगों के लिए जीवनदायिनी





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला  अमगवा निवासी श्रीमती कमला पूशाम को बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता होने पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बम्हनी विवेक पटेल मांगा से तुरंत रक्त की पूर्ति के लिए नवरात्रि के पावन पर्व पर व्रत रहने की बाद भी उन्होंने रक्त देने में तनिक भी संकोच ना करते हुए कटरा अस्पताल पहुंचकर अपना बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया (२) वहीं पर संगठन के माध्यम से एबी पॉजिटिव ब्लड डिलीवरी केस डिंडोरी से सरिता टांडिया पति दीपक टांडिया ग्राम देवरी माल्थन जिला डिंडोरी के पेशेंट को प्रकाश भाई ने अपना एबी पॉजिटिव रक्तदान कर जीवन सुरक्षित किया जिला अस्पताल मंडला में रक्तदान के समय उपस्थित गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल, पंकज मलिक, मुकेश पूसाम रहे उपस्थित संगठन के माध्यम से लगातार रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करना एवं जरूरत के समय रक्त उपलब्ध कराना जिले के अलावा अन्य दूसरे जिलों में भी जहां पर लोगों को रक्त के लिए परेशान ना होना पड़े हमारे जिले से अधिकांश मरीज जबलपुर रेफर किए जाते हैं जबलपुर में भी संगठन के माध्यम से जरूरतमंदों  को ब्लड की व्यवस्था की जाती है गो पुत्र दिलीप चंदौल आप सभी से निवेदन करते हैं कि हर स्वस्थ व्यक्ति जो 18 से 55 साल की उम्र के हैं जिनका वजन 45 किलो से अधिक है वे रक्तदान अवश्य करें

No comments:

Post a Comment