मंडला जिले के सेमरखापा में -12 फिट ऊँची माँ कली की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 4, 2022

मंडला जिले के सेमरखापा में -12 फिट ऊँची माँ कली की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला  शारदे नवरात्रि के पावन पर्व पर मंडला जिले के विभिन्न स्थानों पर जहां लोग पंडाल लगाकर माता की प्रतिमा विराजमान किए हुए हैं

 तो वही मंदिरों में भी नवरात्रि की धूम मची हुई है जहा माँ की आरती के साथ माता की पूजा अर्चना करते नजर आ रहे है लोग 

बीते वर्षो में कोरोना काल की बजह से जहा लोगो के धार्मिक अनुष्ठान,पूजा पाठ में एक विराम सा लग गया था तो वहीं इस वर्ष जब परिस्थितियां प्रतिकूल हुई तो हर त्योहारों को लेकर अब सभी में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है 

नवरात्रि के अवसर पर जगह जगह विराजी माँ शक्ति जगत जननी की प्रतिमाओं में लोग पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि के लिए माता से प्रार्थना करते नजर आ रहे है ऐसा ही एक नजारा मंडला जिला मुख्यालय से लगभग 4-किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सेमर खापा मे श्री पटैल बाबा मंदिर के प्रांगण में माँ कली की विराट प्रतिमा की स्थपना की गई है जो लगभग 12 फिट की है सेमरखापा के ग्रामीणों ने  रेवांचल टाइम्स के  संवाददाता से बताया की  लगभग 36 वर्षो से माँ कली की प्रतिमा यहाँ विराजमान होती आ रही है जो की जिले मे आकर्षण का केंद्र बनी हुई है!

No comments:

Post a Comment