इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 4, 2022

इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत

 


इस महीने यानि अक्टूबर में साल का आखिरी सूर्य लगेगा और सबसे खास बात है कि इस बार य​ह ग्रहण दिवाली के अगले दिन यानि 25 ​अक्टूबर को लगने जा रहा है और इसका कई राशियों पर भी प्रभाव (Solar Eclipse 2022) देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है कि यह सूर्य ग्रहण भारत के अधिकांश इलाकों में दिखाई देगा और ऐसे में आपको कुछ बातों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है. क्योंकि सूर्य ग्रहण के दौरान किए गए कुछ (Surya Grahan 2022 Kab Hai) काम आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण का दिन व सूतक काल का समय.

इतनी देर रहेगा सूतक काल

बता दें कि 25 अक्टूबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण की खासियत है कि इसे देश के अधिकांश हिस्सों में देखा जा सकेगा. यह ग्रहण 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और 5 बजकर 42 मिनट परर समाप्त होगा. इसे भारत के अलावा यूरोप, अफ्रीका महाद्वीप का उत्तरपूर्वी भाग, एशिया का दक्षिण-पश्चिमी भाग और अटलांटिक में भी देखा जा सकेगा. 

सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है और काल ग्रहण खत्म होने के बाद ही समाप्त होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूतक काल में कोई शुभ या मंगल कार्य नहीं किया जाता. खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को इस दौरान कई सावधानियां बरतनी चाहिए. क्योंकि इसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी पड़ता है. Also Read - आज का पंचांग, 2 October 2022: आज है सप्तमी तिथि, इस शुभ मुहूर्त में करें मां दुर्गा का पूजन, पढ़ें पूरा पंचांग

सूर्य ग्रहण के समय सूर्य देव तुला राशि में रहेंगे और इसकी वजह से तुला राशि वालों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. सूर्य ग्रहण का समय तुला राशि वालों के लिए अनुकूल नहीं होगा. हालांकि, कुछ राशियों पर सूर्य ग्रहण का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए सूर्य ग्रहण शुभ साबित होगा.

मेष राशि

25 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा और यह ग्रहण मेष राशि वालों के लिए बेहद ही शुभ साबित होने वाला है. इस राशि के जातकों को मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी, साथ ही धन लाभ के भी योग हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को जानकर खुशी होगी कि सूर्य ग्रहण से उनके जीवन में शुभ योग बन रहे हैं. इस राशि वालों को धन लाभ होगा और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.

कुंभ राशि

सूर्य ग्रहण कुंभ राशि के लिए भी शुभ होगा और इस राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस राशि के लोगों के जीवन में यात्रा का योग बन रहा है.

No comments:

Post a Comment