बेधड़क पड़रिया पंचायत की सरकारी भूमि पर हो रहे है अवैध कब्जे, सरपंच सचिव बेखबर कही मिलीभगत तो नही, जनचर्चा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 4, 2022

बेधड़क पड़रिया पंचायत की सरकारी भूमि पर हो रहे है अवैध कब्जे, सरपंच सचिव बेखबर कही मिलीभगत तो नही, जनचर्चा



रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिले का न कोई माई और न बाप बस मनमाने तरीके से व्यवस्था चल रही जिसको जो मर्जी हो वो कार्य कर रहा है किसी भी सरकारी भूमि सरकारी भवन में खुलेआम अपना कब्जा जमाते हुए अपनी जागीर समझ रहे है और राजस्व विभाग के पटवारी आर आई तहसीलदार को फुर्सत भी नही है देखने की कहाँ क्या हो रहा है और जिम्मेदार कौन है बस नोकरी के नाम पर अपनी खाना पूर्ति करते नजर आ रहे है। 

        वही नगर से लेकर ग्रामीण अँचलों आज सरकारी भूमि और खाली पड़े सरकारी भवनों में भू माफियाओं की नजर है सरकार की नजर चुकी और अबैध कब्ज़ा धारी उसमे अपना कब्जा जमाए आज जिले में ऐसे अनेक उदाहरण है जहाँ लोग खुलेआम सरकारी भूमि और खाली पड़े सरकारी भवनों में अपना डेरा जमा कर कब्जा कर लिए है और लोगो शिकायतें भी की पर जिम्मदारो ने केवल किये गए शिकायत पर मौके पर जाकर देखना भी मुनाशिब नही समझ रहे है।

        वही जानकारी के अनुसार नारायणगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया में अवैध कब्जे हो रहे हैं परंतु पंचायत प्रशासन कुंभकरण नींद में सोया हुआ है पडरिया ग्राम पंचायत भवन में ही शौचालय  के ऊपर अवैध रूप से मकान निर्माण किए जा चुका है सरपंच सचिव बेखबर है जब पंचायत भवन में ही लोग कब्जा करने लगे है तो बाकी जगह की बात ही अलग है। आज दिनांक तक पंचायत द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया है ।पता नहीं पचायत किसके दवाब में है जो इन कब्जा धारियों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है । यहां शासकीय भूमि पर कब्जे करना आम बात हो गई है

    प्रशासन कार्रवाई करने से हटता है पीछे

नारायणगंज की ग्राम पंचायत पड़रिया  में शासकीय भूमि में अवैध कब्जे आम बात हो चुकी है प्रशासन की नाक के नीचे शासकीय भूमि में लोग-बाग कब्जे कर रहे हैं परंतु प्रशासन कब्जा धारियों पर लगाम लगाने में हमेशा असफल रहा है।

सरपंच-सचिव  की उदासीन कार्यप्रणाली पर हमेशा उठते हैं सवाल

      पंचायत के सरपंच भले ही बदल गए हो लेकिन सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने में पंचायत का रवैया नहीं बदला है इसमें कहीं ना कहीं सरकारी नुमाइंदों से अवैध कब्जा को अनदेखी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं  प्रदेश के मुखिया अतिक्रमण विरोधी अभियान चलवा रहे हैं वहीं कुछ सरकारी कर्मचारी और सरपंच सचिव शासकीय भूमि पर दिन रात हो रहे अवैध कब्जा को नजर अंदाज कर अपनी जेबों को गर्म करने में लगे हुए हैं इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है

     पंचायत के पास शासकीय भूमि की आ रही है कमी


     ग्राम पंचायत पड़रिया की शासकीय  भूमि पर हो रहे अवैध कब्जो से पंचायत के पास शासकीय भूमि ना के बराबर बची हुई है अगर शासन प्रशासन की कोई योजना के तहत अगर कुछ निर्माण करना हो तो पंचायत के पास शासकीय भूमि की बेहद कमी है अवैध कब्जा धारियों ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे कर-कर के शासकीय भूमि का दोहन किया है जिस पर ग्राम के कई लोगों ने सवाल खड़े किए परंतु सरपंच सचिव और तहसील प्रशासन की उदासीन कार्यप्रणाली के चलते इन अवैध कब्जा धारियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है और ना ही शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है जिससे ग्रामवासियों में खासा आक्रोश है।

   अवैध कब्जे से राजस्व को हो रहा भारी नुकसान

        शासकीय भूमि पर दिन-रात हो रहे अवैध कब्जों से राजस्व विभाग को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसका जिम्मेदार पंचायत प्रशासन है पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते राजस्व विभाग लाखों के घाटे में चल रहा है,और पड़रिया ग्राम पंचायत में अवैध कब्जे जोरों शोरों से हो रहें है।

No comments:

Post a Comment