रेवांचल टाईम्स - जिले के मध्यान्ह भोजन रसोइयों ने वेतन बढ़ाने और काम से न निकाले जाने की मांग के निराकरण कराने रूपरेखा तैयार करने को लेकर मवई में 6 अक्टूबर को बैठक की गई है।
संगठन के संस्थापक पी.डी.खैरवार के मार्गदर्शन में यह बैठक संपन्न हुई।संगठन मीडिया प्रभारी सुरेश बघेल ने बताया है, कि अब सरकार की रसोईया विरोधी नीतियों के विरोध में अक्टूबर में बड़े आंदोलन करने की रणनीति बनाई जा रही है। रसोईया जयंती अहिरवार का कहना है,कि मध्यप्रदेश की सरकार रसोईयों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है।जिसके कारण रसोईयों की आर्थिक स्थिति गिरती ही जा रही है।महज 2000 दो हजार महीने पर घर परिवार का अटाला नहीं चलाया जा सकता।
तीरथ साहू ने सभी से अपील किया है,कि अक्टूबर के महीने में होने जा रहे विशाल आंदोलन में सभी रसोईया दम-खम से साथ देंगे।
No comments:
Post a Comment