शिवराज सरकार के खजानो के लुटरो का कबाड़खाना, जिला अधिकारी का ठुमका बच्चो का भविष्य कर देगा खराब... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, October 7, 2022

शिवराज सरकार के खजानो के लुटरो का कबाड़खाना, जिला अधिकारी का ठुमका बच्चो का भविष्य कर देगा खराब...

 


रेवांचल  टाइम्स - मंडला जिले के विकास खंड वीजादांडी में शिवराज सरकार की विश्वासपात्र जन अभियान परिषद खजाने के लुटरो की तरह डांका डाल रहे है!सरकार अपनी जन कल्याणकारी योजना  यह संस्था के माध्यम से चौपाल  लगा  एवं समूह  बना गांव  गांव पहुंचाने पानी की तरह पैसा बहा  रही है ! जिला अधिकारी  से लेकर ब्लाक स्तर समन्वयक तक सरकार की  आँखों में धूल झोक लूटा लूट मचाये  है खैरात में  मिला पुराना तहसील कार्यालय बीजाडांडी को देख अंदाजा लगाया जा सकता है खैरात में मिला कार्यालय एक महीना में भी कबाड़खाना का रूप लिया हुआ है कई तो भूत की हवेली भी कहते  है लगता भी भी है सरकार निष्पछ जाँच कराये तो कई लाखो का घपला उजाग्गर तो होगा ऐसी  संस्था के लिए पानी की तरह पैसा बहाने  के चार  बार सोचेगी !जन अभियान परिषद  जिला अधिकारी की पहली करतूत चित्रकूट में तीन साल ट्रेनिंग सुदा विद्यार्थी को दरकिनारे  कर दुसरे के इसारे में ठुमका  लगा बिना ट्रेनिंग मास्टर से विद्यार्थी का भविष्य खराब करने आमादा है जबकि एम् एस डव्ल्यू ओर बी एस डब्ल्यू विद्यार्थी से 40 से 50 हजार  तक की फीस साल भर की लेने की जानकारी मिली है दूसरी करतूत ब्लाक  समन्यवक कभी मुख्यालय में नहीं रहती  बताया गया था जनपद पंचायत कार्यालय  था पता चला की यह कभी नहीं जाती थी  रूम  कौन सा है किसी को पता नहीं ! क्लास भी मन माफिक एवं हंसी मजाक  की पाठशाला होती  है ! क्योंकि परामर्श  दाता की जिला अधिकारी से फुल सेटिंग है  ट्रेनिंग मास्टर तो नहीं है समय काटना है ! जन अभियान  परिषद को एक महीना  पहले खैरात में मिला कार्यालय कबाड़खाना जैसा प्रतीत होता है जिला  अधिकारी से लेकर ब्लाक  स्तर तक के पास इतना पैसा नहीं की रंग रोगन करा दे जिससे बीजाडांडी लाज बच जाये पर सरकार  के पैसे  से ही होना ऐसा लगता है  दिवाली भी पास है मिठाई पटाखे भी महंगे  कही सरकार इनकी जेब में चार चाँद लगा दे  यहाँ के जनता देख रही है की ब्लाक की लाज कौन बचाएगा।

No comments:

Post a Comment