रेवांचल टाईम्स - उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी हबीब जाटव द्वारा की जा रही है किसानों से अवैध वसूली अन्नदाता परेशान
हबीब जाटव का किसानों से लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बैरसिया उद्यान विभाग का कार्यालय बैरसिया नगर में योजनाएं संचालित नहीं होने से किसान हो रहे हैं परेशान
भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में उद्यानकी विभाग का ऑफिस कई दिनों से बैरसिया नगर में संचालित नहीं होने से किसान दर-दर भटक रहे हैं सहायक संचालक के चहेते के मकान मैं बैरसिया नगर से 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहा है जिसको लेकर किसान परेशान हो रहे हैं जहां पर ऑफिस है वहां पर पीने की पानी की व्यवस्था नहीं है और न ही बाथरूम तक की व्यवस्थाएं नहीं है ग्राम पंचायत क्षेत्र होने की वजह से बिजली भी बार-बार परेशान करती है ना ही वहां आसपास फोटोकॉपी कराने की व्यवस्था भी नहीं है जिसको लेकर किसान परेशान है और फोटोकॉपी कराने बैरसिया आता है क्योंकि किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है बैरसिया नगर में उद्यान विभाग का ऑफिस नहीं होने से भ्रष्टाचार भी बढ़ रहा है उन्नतशील किसानों की माने तो भोपाल जिले में वर्षों से जमे उद्यान विभाग के सहायक संचालक बुधसिंह कुशवाह (बीएस कुशवाह) की मनमर्जी से प्राइवेट मकान में उद्यानिकी विभाग का ऑफिस चल रहा है जोकि बैरसिया नगर से 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर है जहां पर गरीब किसान नहीं पहुंच पा रहा है ना ही किसानों को उद्यानिकी विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उद्यानिकी विभाग में भ्रष्टाचार बढ़ता ही चला जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें जिले के कुछ अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है ऐसा ही एक मामला उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली का सामने आया है दरअसल उद्यानिकी विभाग द्वारा गरीब एवं ST- SC वर्ग के पंजीकृत किसानों को निशुल्क कृषि सामग्री उपलब्ध कराई जाती है परंतु बैरसिया के उद्यानिकी विभाग द्वारा अवैध वसूली का कार्य किया जा रहा है क्षेत्र के किसानों ने बताया कि हमें उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषि पंप केरेट नेट ग्रीन आदि सामग्री दी गई इसके बदले हमसे उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी हबीब जाटव द्वारा ₹500 लिए गए हैं उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी हबीब जाटव का कहना है कि हमने यह राशि खर्चे के लिए ली है हबीब जाटव द्वारा यह भ्रष्टाचार का खेल कई दिनों से किया जा रहा है किसानों द्वारा पैसे का लेन देन का वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहा है, अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है, क्या बैरसिया एसडीम इस मामले को अपने संज्ञान में लेंगे या फिर यूं ही किसानों को ठगा जाएगा या भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होती है।
इनका कहना है...
हमने दो सदस्य कमेटी बना ली है विकासखंड फंदा के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी रघुवंशी की अध्यक्षता में कमेटी तीन दिन में रिपोर्ट देगी दोषी पाए जाते हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
बी .एस. कुशवाह
सहायक संचालक उद्यान भोपाल
No comments:
Post a Comment