रेवांचल टाईम्स - शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में वनवासी लीला में शिक्षा विभाग एवं जनपद विभाग अधिकारी के द्वारा मुख्य अतिथि को आमंत्रण कर के किया गया सर्विंदा किया गया चेहरे देख करा गया स्वागत। जनता के लिए नहीं की गई पानी की व्यवस्था।
पहला दिन भक्त्तिमती शबरी लीला
शासकीय उत्कृष्ट उच्च.माध्यमिक विद्यालय मोहगांव में राम वनवास, सीता हरण, राम केवट संवाद व भरत मिलाप की लीला का मंचन हुआ।
मुख्य अतिथि भी हुऐ शामिल जनपद अध्यक्ष गत सिंह भवेदी उपअध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा हसीब खान रूपेंद्र खडगरे राजाराम चक्रवर्ती शिव पूसाम अनुज कछवाहा आकाश चक्रवर्ती सुजीत जनपद सदस्य बोध सिंह मरकाम महेंद्र मरकाम, हल्कू सिंह सरपंच कमलेश कोकाड़िया, रम्मू कुलस्ते रामकिशोर एव जनप्रतिनिधि इस मौके पर मोहगांव पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment