अजीविका परियोजना में खुलके हो रही है धांधली... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, October 7, 2022

अजीविका परियोजना में खुलके हो रही है धांधली...


रेवांचल टाईम्स - मण्डला अजीविका परियोजना के कार्यों की कभी कोई जांच पड़ताल भी नही की जाती है इसलिए संबंधित अधिकारी मनमानी करते हुए खुलेआम धांधली करते हैं जिन्हें शासन प्रशासन के द्वारा भी संरक्षण दिया जा रहा है ऐसा आरोप सूत्रों ने लगाया है। सूत्रों ने बताया है कि अजीविका परियोजना के अंतर्गत जो लूट जनता के धन की की जा रही है उसकी जांच की मांग जनता ने की है। अब तक जितने भी काम हुए हैं पूरे जिले में किसी विशेष जांच ऐजेंसी के माध्यम से जांच कराना चाहिए ताकि पता चल सके कि कितना काम हकीकत के धरातल में हुआ है और कितना पैसा फर्जी बिल बाऊचर लगाकर हजम किया गया है। सभी कामों का भौतिक सत्यापन जनता की उपस्थिति में प्रत्येक ग्राम अनुसार कराने की मांग जनता ने की है।  अजीविका परियोजना या तो बंद कर देना चाहिए या फिर इसके क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाना चाहिए जिसका अभाव बना हुआ है।  जनता ने राष्ट्रीय अजीविका मिशन के समस्त कार्यों की जांच की मांग की है।

No comments:

Post a Comment