जब पुलिस ने हैंडपंप चलाया, वॉटर की जगह 'क्वॉर्टर' निकला!...पुलिस टीम के उड़े होश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 11, 2022

जब पुलिस ने हैंडपंप चलाया, वॉटर की जगह 'क्वॉर्टर' निकला!...पुलिस टीम के उड़े होश



रेवांचल टाइम्स:मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक हैंडपंप चलाने पर पानी की जगह शराब निकलने लगी. इस हैंडपंप का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अवैध शराब और हुक्का बार के कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की डांट-फटकार के बाद जब मैदानी प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ तो सोमवार को गुना जिले में हैंडपंप से शराब निकलने वाला वाला मामला सामने आया. गुना पुलिस ने दो गांवों में छापे मारे. जैसे ही पुलिस ने मौके पर मिले हैंडपंप को चलाया,उससे शराब निकलने लगी.

इसके बाद हैंडपंप के नीचे खुदाई की गई तो अवैध शराब से भरी टंकियां मिली हैं. ये टंकियां जमीन में करीब आठ फीट अंदर थीं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब नष्ट की है. हालांकि,आरोपी भाग निकले. पुलिस ने 8 आरोपियों की पहचान कर ली है. 2 थानों में 8 केस दर्ज किए गए हैं. अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई में लगभग 6 हजार लीटर नकली शराब जब्त की गई.

चांचौड़ा थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता के मुताबिक टंकियों से कुछ दूरी पर एक हैंडपंप लगा था. इसी हैंडपंप से जमीन में गड़े हुए ड्रम से आरोपी शराब निकालते थे. फिर उन्हें छोटी थैलियों में भरकर बेचते हैं. बताया जाता है कि ये दोनों गांव जंगली इलाके में हैं. इसलिए यह कच्ची शराब बनाने के लिए मुख्य केंद्र बने हुए हैं. आसपास जंगल होने का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस की दबिश के दौरान भाग निकलते है. इन दोनों गांवों में अधिकतर कंजर समुदाय के लोग रहते हैं. गांव का लगभग हर परिवार कच्ची शराब बनाने का काम करता है. इन्होंने जगह-जगह कच्ची शराब की अवैध भट्टियां लगा रखी हैं.

No comments:

Post a Comment