बजाग जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक नदारद रहते हैं कैसे होगा जिले में विकास 50 किलोमीटर से करते हैं अप डाउन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 11, 2022

बजाग जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक नदारद रहते हैं कैसे होगा जिले में विकास 50 किलोमीटर से करते हैं अप डाउन





उपयंत्री सहायक यंत्री भी महीने में कभी कभार आते हैं जनपद मुख्यालय...

रेवांचल टाइम्स ... विकासखंड बजाग मै दिन सोमवार को देखा गया कि जनपद कार्यालय के हाल इन दिनों काफी बुरे ह  ये कहना गलत नहीं होगा क्योकि यहां अधिकारी कर्मचारी  आये दिन नदरत रहते हैं  इस बिषय मे लोगो का कहना ह जब जनपद के  मुख्य कार्यपालन  अधिकारी प्रदीप बघेल  जो  की कार्यालय के मुखिया ह  ही नदारद रहते हैं तो सहज हि अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका अधीनस्थ अमला आपने कार्यो के प्रति कितना जबाबदार होगा चाहे वह उपयंत्री सहायक यंत्री,जनपद मे पदस्थ बाबू सहायक लेखा ए के बर्मन एवं डी सी धुर्वे  हि क्यो ना हो। महीने में 10 दिन से 15 दिन ही कार्यालय में उपस्थित रहते हैं कभी कभार आ भी गए तो आने का समय  2:00 बजे जबकि कार्यालय पहुंचने का समय 11:00 बजे  होने के वाजूद सही समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाते जिससे दूरदराज से आऐ ग्रामीण जन अपनी अपनी समस्या लेकर घंटों इंतजार करने के बाद बिना काम हुए ही वापस लौट जाते  शासन प्रशासन के नियम को दरकिनार करते हुए अपनी मर्जी से कार्यालय आते हैं या यूं कहें कि अधिकारी कर्मचारी को शासन प्रशासन का भी  डर नहीं रहता  सवाल तो उठना लाजमी है  अधिकारी कर्मचारियों के सिर के ऊपर  किसका का वरदान है जिससे हौसले बुलंद है


   इसको लेकर  पूर्व में भी जनपद अध्यक्ष जनपद एवं सदस्यों के द्वारा लिखित शिकायत जिला डिंडोरी कलेक्ट्रेट मैं जाकर कलेक्टर रत्नाकर झा को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि  बजाग जनपद सीईओ कभी भी सही समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते जनपद में कब आते हैं कब चले जाते हैं किसी को पता ही नहीं चलता इनसे मिलने के लिए जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा सदस्य इनके कार्यालय आने का इंतजार करते हैं लेकिन महोदय जी अपनी मर्जी के अनुसार कार्यालय पहुंचते हैं और जब मर्जी हो चले जाते हैं ऐसे में जरूरी काम कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः जनपद पंचायत कमेटी ने कलेक्टर महोदय से निवेदन।किया है  कि सीओ का स्थानांतरण करने की कार्यवाही करें अगर तीन दिवस के भीतर कोई उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो कमेटी अग्रिम कार्यवाही करने की मजबूर होगी लेकिन आज दिनांक तक कलेक्टर महोदय द्वारा कोई भी संतुष्टिप्रद जवाब नहीं मिला


इनका कहना

सीइओ द्वारा बोला गया हैं की 12 ओक्टुबर दिन बुधवार को जनपंद कार्यालय में सामान्य सभा की बैठक निर्धारित की गई हैं अगर सीइओ सामान्य सभा की बैठक में उपस्थित नहीं होते तो उनके खिलाफ कमेटी द्वारा आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा

जनपंद उपाध्यक्ष बजाग राधेश्याम कुशराम


No comments:

Post a Comment