नशे के विरुद्ध बिछिया पुलिस की कार्यवाही - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 11, 2022

नशे के विरुद्ध बिछिया पुलिस की कार्यवाही






रेवांचल टाइम्स बिछिया -  मध्यप्रदेश शासन द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिस तारतम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला के निर्देशन पर थाना प्रभारी बिछिया एवं स्टाफ द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है जिसमें गणेश प्रसाद झारिया पिता कातू झरिया निवासी करंजिया थाना बिछिया के कब्जे से करीब 1 किलो गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई , 2 दिनों में अवैध शराब के 10 मामले पंजीबद्ध किए गए हेलमेट नहीं पहनने वालों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध 30 चलानी कार्यवाही की गई साथ ही हेलमेट नहीं पहनने वालों को विशेष समझाइश दी गई हेलमेट पहनने वालों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया होटल ढाबे लॉज चेक किए गए इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही में थाना प्रभारी एस राम मरावी उप निरीक्षक मानिक पटले स,उपनिरीक्षक धनपाल प्रधान आरक्षक जय पांडे आरक्षक अरविंद बर्मन पलाश पटेल नवीन धनेश एवं महिला आरक्षक इनेश्वरी की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment