वन विभाग में मोहगांव प्रोजेक्ट के कर्मचारी अधिकारी आमने सामने
एक पक्ष बैठा धरने पर दूसरा धरना उठाने की कर रहा है मांग
लेकिन अभी तक नहीं आया सामने कोई जिम्मेदार अधिकारी
डिप्टीरेंजर ने अपने पुत्रों की लगाईं फर्जी हाजिरी किया भुगतान
मंडला – इन दिनों वन विभाग के मोहगांव प्रोजेक्ट के कर्मचारी व् अधिकारियों के
बीच घमाशान मचा हुआ है दोनों पक्षों के बीच पिछले अनेक दिनों से आरोप प्रत्यारोप
का दौर चल रहा है I जमीनी स्तर पर काम करने वाले उक्त विभाग के कर्मचारियों
द्वारा अपने अधकारियों पर भ्रष्टाचार एवं अनेक अनीयमितताओं के आरोप लगाए जा
रहे हैं दिनांक 24/08/2020 को जंगली सूअर शिकार के मामले की अभी तक जांच नहीं
की गई और पुनः वानिकी कार्य जैसे वृक्षारोपण, गड्ढा खुदाई , आदि कार्यों में भ्रष्टाचार
किया गया है I समबन्धित अधिकारी कह रहे हैं कि अगस्त माह में सम्पूर्ण वृक्षारोपण
कर दिया गया है I जबकि कर्मचारी एवं प्रत्यक्षदर्शी श्रमिक एवं ग्रामवासियों का कहना है
कि वृक्षारोपण का कार्य अगस्त माह में पूर्ण नहीं किया गया है I यह कार्य अभी
सितम्बर अक्टूबर माह में कराया जा रहा है क्यों कि रोपडी स्थल कंचन गाँव में
समबन्धित अधिकारी की लापरवाही के चलते पौधे तैयार ही नहीं हुए हैं I अब बाहर से
पौधे खरीदकर लगवाए जा रहे हैं I इसी तरह अधिकारियों द्वारा जमीनी कर्मचारियों से
दबाव एवं प्रताड़ित करते हुए अपने भ्रष्टाचार को दस्तावेजों को पूर्ण कराने के लिए कहा
जा रहा है I ना करने पर झूठा फसाया जा रहा है व् स्थानान्तरण किया जा रहा है
जिससे परेशान वनरक्षक कल्याण संघ के द्वारा कलेक्टर कारायालय के समक्ष शांतिपूर्ण
तरीके से धरना दिया जा रहा है I
विगत दिवस इस धरने को अवैध बताते हुए अधिकारियों का एक दल कलेक्टर
को ज्ञापन सोंपते हुए मांग की गई है कि धरना को समाप्त कराया जाए I इससे विभाग
की बदनामी हो रही है I जबकि प्रजातंत्र में अपनी समस्यायों को शासन प्रशासन तक
पहुंचाने के लिए धरना प्रदर्शन दिया जाना गलत नहीं है I कर्मचारियों के धरने से
सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की पोल लगातार खुल रही है I डिप्टी रेंजर श्रवण
यादव द्वारा अपने दो अध्ययनरत पुत्रों को फायर वाचर बताकर फर्जी वाउचर के
माध्यम से राशी का भुगतान करा दिया गया I इसी तरह तौहीद खान के द्वारा विभाग
में कभी भी काम नहीं किया गया I और इसे भी फर्जी भुगतान कराया गया है I इस
तरह अनेकों मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर राशी का बंदरबाट किया गया है I और
वास्तविक रूप में काम करने वाले मजदूरों का भुगतान नहीं किया जा रहा है I प्रभारी
रेंजर नंदकिशोर बरया द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारीयों की एक बैठक में स्पष्ट पैसे
की मांग की जा रही है I और कहा रहा है कि उच्चाधिकारियों को उनका परसेंट देना
पड़ता है ,जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है Iअधिकारियों एवं कर्मचारियों की इस लड़ाई
में वनों का क्या होगा अब इस मामले में जनप्रतिनिधि भी अपनी रूचि दिखा रहे हैं
पिछले दिनों धरना स्थल में विधायक डॉ.अशोक मर्सकोले पहुंचे थे I और उनके द्वारा
मध्य प्रदेश के सम्बंधित प्रबंध संचालक से मोबाइल पर चर्चा भी की गई थी I और अब
विभाग की लचर व्यवस्था, नियम विरुद्ध वनों की कटाई एवं मजदूरों का भुगतान ना
मिलने को लेकर जनपद पंचायत बिछिया की अध्यक्ष सकुना उइके द्वारा भी कलेक्टर
को ज्ञापन सौंपते हुए प्रोजेक्ट अधिकारी राकेश कुडापे को हटाने की मांग की गई है I
वहीं धरने पर बैठे कर्मचारियों द्वारा कहा जा रहा है कि जब तक पारदर्शी सम्पूर्ण जांच
नहीं की जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा I यहाँ एक बड़ा सवाल खडा
होता है कि आखिर जांच क्यों नहीं की जा रही है I बल्कि आन्दोलन को दबाने का
प्रयाश किया जा रहा है I कौन गलत है कौन सही यह तो जांच के बाद ही निकल के
आएगा I
Tuesday, October 11, 2022

Home
adivasai-jila mandla
bhua bichhiya
वन विभाग में मोहगांव प्रोजेक्ट के कर्मचारी अधिकारी आमने सामने एक पक्ष बैठा धरने पर दूसरा धरना उठाने की कर रहा
वन विभाग में मोहगांव प्रोजेक्ट के कर्मचारी अधिकारी आमने सामने एक पक्ष बैठा धरने पर दूसरा धरना उठाने की कर रहा
Tags
# adivasai-jila mandla
# bhua bichhiya
Share This
About digital bharat
bhua bichhiya
Labels:
adivasai-jila mandla,
bhua bichhiya
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment