ग्राम पंचायत सचिव धर्म सिंह मरावी पर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास की राशि आहरण करने के लगाए गंभीर आरोप - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, October 6, 2022

ग्राम पंचायत सचिव धर्म सिंह मरावी पर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास की राशि आहरण करने के लगाए गंभीर आरोप



रेवांचल टाइम्स -आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी के अंतर्गत आने वाले मेहदवंनी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खरक वारा निवासी ग्रामीण शालिक राम सैयम ने कलेक्टर से ग्राम पंचायत खरगवारा ने पदस्थ सचिव धर्म सिंह मरावी पर राशि आहरण करने के गंभीर आरोप लगाते हुए बतलाया कि सचिव धर्म सिंह मरावी द्वारा ग्राम पंचायत में भारी भ्रष्टाचार मचाया रखा है इन की दबंगई के चलते इन पर कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने पर डरता है दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत  में पदस्थ सचिव आवास की राशि फर्जी तरीके से कर लिया गया है जबकि ग्राम पंचायत में रेवती पति सुम्मी पिता साखू फुदीलाल के नाम का कोई व्यक्ति नहीं है फिर भी सचिव के द्वारा प्रधानमंत्री आवास पूर्ण बताकर राशि आहरण कर लिया गया है वैसे तो सचिव हमेशा से विवादों में घिरे रहे हैं और इसी प्रकार इनके कारनामे भी हैं फिर दोबारा इन्होंने पिता हिरदु नामक व्यक्ति का प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण है किंतु सचिव के द्वारा पूर्ण का फोटो अपलोड कर दिया गया है और राशि भी पूर्ण करा लिया गया है तथा सचिव के द्वारा जॉब कार्ड में भी जमकर धांधली की गई है 10,10 सदस्यों के नाम दर्ज किए गए हैं और एक ही व्यक्ति के नाम से 3,3 जॉब कार्ड जारी किए गए हैं तथा जॉब कार्ड में उनके घर में उतने सदस्य भी नहीं है फिर भी उनका नाम फर्जी तरीके से दर्ज कर उनके नाम से राशि आहरण कर गमन किया जा रहा है शिकायतकर्ता ग्रामीण का आरोप है कि सचिव द्वारा अनेक प्रकार के कार्यों पर भारी भ्रष्टाचार किया गया है और ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सचिव द्वारा अपने कार्य के प्रति भारी लापरवाही बरती जाती है और तो और मजे की बात यह है कि सचिव धर्म सिंह मरावी द्वारा ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर फर्जी तरीके से राशि की उगाही भी की गई है गरीब ग्रामीणों से दस दस हजार प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लिया गया है और ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जब से ग्राम पंचायत में सचिव आया है तब से लगातार सचिव द्वारा जमकर भ्रष्टाचार मचाया गया है अगर उच्च अधिकारी द्वारा माप पुस्तिका से लेकर निर्माण कार्यों की जांच कराई जाए तो बहुत बड़ा भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ सकता है लेकिन यहां पर सचिव की दबंगई के चलते कोई भी अधिकारी हाथ डालने को डरते हैं आखिर कब तक ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार यूं ही चलता रहेगा यहां तो अपने आप में एक अहम सवाल है।


इनका कहना है

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मेहदवंनी, मुझे आपकी माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है मेरे पास अभी इस प्रकार का कोई आवेदन नहीं आया है जैसे शिकायत का आवेदन आता है मैं इस मामले में तत्काल जांच करवा कर उचित कार्यवाही की जाएगी

No comments:

Post a Comment