रेवांचल टाइम्स - मध्यप्रदेश जन अभियानन परिषद विकास खण्ड केवलारी जिला सिवनी अंतर्गत गोवर्धन पूजा, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का महाउत्सव राजा भोज हाल, कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल से माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गोवर्धन पूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण/वर्चुअल चर्चा के माध्यम से गौ माता की पूजा, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए पौधारोपण कर संवाद किया गया इसी क्रम में विकास खण्ड का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अशोक बेंद्रे के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें नवांकुर संस्थाओ एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्य ,एम एस डब्ल्यू और बी एस डब्ल्यू के परामर्शदाताओं, छात्र, छात्राओं कोरोना वॉलिंटियर्स की उपस्थितिमें किया गया ।इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत झोला के सरपंच रामकुमार बसगोटिया उपसरपंच राजेश परते सचिव प्रकाश यादव नवांकुर संस्थाओं से अशोक बंदेवार, मोम लता गजेंद्र ,राहुल चक्रवर्ती, साबरा खान ,परामर्शदाता बालकराम डेहरिया राधेश्याम बंदेवार, कलावती ठाकुर ,राजेंद्रके कुमार यादव ,रामकृष्ण डेहरिया के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी को लाइव सुना इसके बादसभी के साथ मिलकर पौधारोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया तथा नशा मुक्ति की शपथ ली गई।
No comments:
Post a Comment