अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ सम्प्पन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 18, 2022

अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ सम्प्पन






दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले मे दो  नगरपालिका और तीन नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न कराये गऐ जिसमें तीन नगरीय निकाय छेत्रों मे अध्यक्ष पदों मे बी .जे. पी. नें जीत दर्ज क़ी वही कॉंग्रेस नें दो पर अपना कब्जा जमाया..मंडला जिले मे पूरे चुनावो मे प्रशासन सक्रिय नजर आया..


 मंडला, निवास, और बहमनी, नगरीय निकाय छेत्रों मे बी. जे. पी और बिछिया,नैनपुर छेत्र मे कॉंग्रेस नें परचम लहराया..

मंडला मुख्यालय नगर पालिका क़ी बात क़ी जाएं तो आज चुनावी माहौल क़ो लेकर सरगर्मियां नगरपालिक मे दिखाई दि.. लोग़ कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहें थे..मंडला नवनिर्वाचित अध्यक्ष  क़ा कहना हैं क़ी बुद्धिजीवीयो सें सलाह लेकर नगर पालिका मंडला के विकास कार्य किये जाएंगे.. और जो काम नगर पालिका छेत्र मे नही हुए हैं उन्हे जल्द जल्द पूरा करने क़ा आश्वासन दिया..


 वही नगरपालिका मंडला के नवनिर्वाचित कॉंग्रेस उपाध्यक्ष का कहना हैं काफी दिनो सें स्थानीय स्टेडियम क़ी समस्या बनी हुई हैं वही आवारा जानवरो क़ी समस्या भी हैं उसे दुर करने क़ी कोशिश करूंगा.

 इस पूरे चुनावी माहौल मे छत्रपति प्रशासन क़ी अहम भूमिका रही ..जिले मे शांति पूर्ण तरीके सें अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न कराये गऐ.

No comments:

Post a Comment