विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ग्रामीणों को - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 18, 2022

विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ग्रामीणों को



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के बिछिया जनपद के ग्राम पंचायत भीमा के रानी टोला में लगभग बीस दिन से लाइट नही आ रही ग्राम वासियों को बरी बरसात में रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है जिसकी शिकायत विद्युत विभाग सझोरा में कोई बार कर चुके हे फिर भी जे ई के द्वारा कोई खास ठोस कदम नहीं उठाए गए खुलेआम लापरवाही बरती जा रही है और जे ई की लापरवाही का खामियाजा ग्राम वासियों को भुगतना पड़ रहा है जो

आज भी ग्रामीणों को रात अंधेरे में गुजारनी पढ़ने को मजबूर हैं और बरसात के चलते हुए घरों से कीड़ा काटा निकलने का भी 

डर रहता है अंधेरा होने के कारण कोई भी घटना घट सकती है इसके बारे में जब जे ई बनवारी से जानकारी लेनी चाही तो  भड़क उठे  अगर वहां का ट्रांसफार्मर खराब है तो मैं क्या करूं मैं छुट्टी में हूं ए ई से बात करो ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर 20 दिन पहले खराब हुआ था जिसकी शिकायत  बार-बार करने पर जेई के द्वारा फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए पुराना ट्रांसफार्म लगाया गया जो तुरंत खराब हो गया उसके बाद इतनी बार बोलने के बावजूद भी जे ई ने कोई एक्शन नहीं लिया

No comments:

Post a Comment