भू -माफिया झोलाछाप अमित सुलखिया के नाम का खत थाना पहुंचा ...झोलाछाप की गुंडागर्दी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, October 13, 2022

भू -माफिया झोलाछाप अमित सुलखिया के नाम का खत थाना पहुंचा ...झोलाछाप की गुंडागर्दी


रेवांचल टाइम्स - वीजादांडी में चर्चित नाम भू-माफिया झोलाछाप अमित सुलखिया नाम का खत थाना बीजाडांडी पहुँचे होने की जानकारी मिल रही उस पत्र में  कार्यवाही कि मांग कि गई शिकायत में बताया बिलहरी निवासी झोलाछाप डॉक्टर भू -माफिया के तर्ज में सरकारी भूमि में जबलपुर के कुछ नामी गुंडों का दम दिखा कर कब्जा कर रहा था ग्रामजन जन के मना करने में पर उसके द्वारा गंदे गंदे अपशब्द बोल कर यहाँ से चले जाने को कहा नहीं तो आने वाले दिनों में अंजाम  भुगतने को तैयार रहो जैसे शब्द बोल कर  ग्राम के लोगो को अपमानित किया गया  बोला यहाँ के लोग मेरा कुछ नहीं कर सकते गत बुधवार को जनपद उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव कि उपस्तिथि में ग्रामीणों ने थाना बीजाडांडी में शिकायत दर्ज  कि शिकायत दर्ज करा कार्यवाही कि मांग कि बताया गया राजस्व कि भूमि का लुटेरा भूमाफिया झोलाछाप अमित सुलखिया भोले भाले गरीब आदिवासी को दर्द छोटी मोटी बीमारी का इलाज कर बेबकूफ बना झोलाछाप क्लीनक खोल लूट जारी रखा है सबंधित  विभाग भी इस पर कार्यवाही नहीं कर रही  जिससे झोला छाप आदिवासी को लूट लूट कर भूमाफिया का विकराल रूप  ले आदिवासियों कि जमीन गिद्ध दृष्टी रख दलाल रखा है चर्चा यह भी है कि भू-माफिया झोलाछाप आदिवासी को आदिवासी से फुट डाल कर जमीन हड़पने कि तैयारी भी कि जा रही अब देखना यह है कि ग्रामजन कि शिकायत में पुलिस क्या गुल खिलाती है।

No comments:

Post a Comment