करवा चौथ का व्रत आज यानि 13 अक्टूबर को रखा जा रहा है. ऐसे में इस दिन सुहागिन महिलाओं को करवा चौथ के चांद का बेसब्री से इंतजार रहता है. वे शाम से ही छत के चक्कर लगाना शुरू कर देती हैं. क्योंकि वे उस चांद को देखकर ही महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं. ऐसे में किस शहर में किस वक्त निकलेगा चांद, इसके बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आपके शहर में करवा चौथ का चांद किस वक्त दर्शन देगा. पढ़ते हैं आगे…
Karwa Chauth 2022 moonrise time in hindiलखनऊ में चांद 07:59 बजे दिखाई देगा. वहीं शिमला में 08:03 पर नजर आएगा.
गांधीनगर में चांद के दर्शन 08:51 बजे होंगे जबकि अहमदाबाद में 08:41 पर चांद निकलेगा.
कोलकाता में 07:37 बजे चांद निकलेगा वहीं पटना में 07:44 बजे महिलाएं चांद देख सकती हैं.
प्रयागराज में चांद निकलने का समय 07:57 बजे है. वहीं असम में 07:11 बजे चांद निकलेगा.
कानपुर में 08:02 बजे चांद निकलेगा और चंडीगढ़ में 08:06 बजे चांद निकलेगा.
लुधियाना में 08:10 बजे चांद दिखाई देगा और जम्मू में 08:08 बजे दिखता है.
बेंगलुरु में चांद 08:40 बजे दिखाई देगा. वहीं गुरुगांव में 08:21 पर नजर आएगा.
दिल्ली में चांद के दर्शन 08:09 बजे होंगे जबकि नोएडा में 08:08 पर चांद निकलेगा.
मुंबई में 08:48 बजे चांद निकलेगा वहीं जयपुर में 08:18 बजे महिलाएं चांद देख सकती हैं.
देहराधून में 08:02 बजे चांद निकलेगा
No comments:
Post a Comment