शासकीय स्नातक महाविद्यालय मवई में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन - आज प्रथम दिवस - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, October 19, 2022

शासकीय स्नातक महाविद्यालय मवई में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन - आज प्रथम दिवस




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मवई मंडला 'आज दिनांक 19 अक्टूबर 2022 दिन बुधवार को शासकीय महाविद्यालय मवई में मतदाता जागरूकता विषय में फोटो निर्वाचक नामावली एवं वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने से संबंधित तथा गरुड़ा ऐप ,वोटर हेल्पलाइन एप ,का उपयोग एवं किस प्रकार से जानकारी भरी जाती है आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से लगेंगे शासन के निर्देशानुसार दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना  है जिसमें आज प्रथम  दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया है भ्रमण हेतु निर्धारित  तिथि में कार्यशाला के मुख्य अतिथि बीएलओ मवई ,कन्हैया लाल पुषाम करण सिंह धुर्वे ने जानकारी में बताया कि जिन विद्यार्थियों की उम्र 18 साल प्राप्त हो कर ली और जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है  उन सभी को विस्तृत आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी दी महाविद्यालय मवई ,में कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी प्राचार्य श्रीमती वंदना  उरकूड़े सहायक प्राध्यापक राजेंद्र सोनवानी स्वामी दयानंद प्रजापति (नोडल प्रभारी )डॉ.सत्यनारायण मालवीय डॉ. मनीष सिंह आशीष चतुर्वेदी एवं अम्बेसडर जितेंद्र परस्ते गायत्री सोनवानी , महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहेl*

No comments:

Post a Comment