आख़िरकार क्यों नही देना चाहती हैं, ग्राम पंचायत गौराछापर दो तालाबों की जानकारी..पत्रकार के सवाल से सरपंच को लगी मिर्ची.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 4, 2022

आख़िरकार क्यों नही देना चाहती हैं, ग्राम पंचायत गौराछापर दो तालाबों की जानकारी..पत्रकार के सवाल से सरपंच को लगी मिर्ची....

.


रेवांचल टाईम्स - विकास खंड नैनपुर के ग्राम पंचायत गोरछापर में ग्राम सभा बैठक के दौरान ग्रामवासियों ने सरपंच सचिव रोजगार सहायक मांगी तो सरपंच करने लगीं विवाद 


भारी ग्राम सभा में पत्रकार से सरपंच करने लगी विवाद 


ग्राम पंचायत गौराछापर का विवाद नए मोड़ पर जाने लगा है। मगर जनपद पंचायत के अधिकारी उस विवाद को शांत करने की कोई पहल भी नही कर रहें हैं। जिसके कारण हर समय एक नया विवाद जन्म ले रहा हैं। जिस तरह भारी पंचायत में सरपंच भागरथी  गोंड़ ग्राम वासियों से पेश आती हैं। उस से साफ पता चलता है। कि उनके मन ग्रामवासियों के लिये एक कपट धोखा की भवना कूट कूट कर भारी हुई हैं। जिसकी खिंच वे ग्राम सभाओं में ग्राम वासियों के ऊपर निकलती हैं। और वही सरपंच ने जैसे कोई जानकारी मांगता हैं। सरपंच ग्रामवासियों के लिये कुछ विवाद करने वाली महिलाओं को आगे कर देती हैं। और महिलाओं के डर के कारण ग्रामवासियों को डर बना रहता हैं। उनके साथ किसी प्रकार का विवाद ना हो जाये। जिसके कारण ग्राम पंचायत में एक नया माहौल खड़ा हो गया हैं। मगर ग्राम की जनता जागरूक हो चुकी हैं। वे जानना चाहते है। कि सरपंच ने कैसे दो मंजिला तालाब बना दिया हैं। 


ग्राम सभा मे ग्रामीणों ने मांगी जानकारी तो भड़की सरपंच 


ग्राम पंचायत गौराछापर में अचानक सरपंच ने ग्राम सभा बुलाई और जिसके चुपके से पक्ष के लोंगो को जानकारी दी कि और कोई जानकारी ना मांग सकें। मगर कहते हैं। कि मुर्दे ज्यादा दिन दफन नही रह सकतें हैं उसी तर्ज में आज पंचायत में आज ग्रामीणों के द्वारा ग्राम सभा मे सरपंच भागीरथी गोंड़ सचिव महासिंह रोजगार सहायक प्यारे से दो तालाबों की जानकारी और तालाब के संपूर्ण दस्तावेज की मांग की गई ।तो सचिव सरपंच रोजगार सहायक ने जानकारी दी। और बताया कि एक ही तालाब बना है मगर तालाब के  नाम दो है पहले तालाब का नाम नवीन तालाब था।मगर अब उसी तालाब का नाम बदलकर अमृत सरोवर तालाब नाम रखा गया है ।ग्रामवासियों ने कहा तालाब का नाम जो भी है । मगर इसी बात पर अड़े रहें। कि उनको दोनों तालाब के दस्तावेज दिये जायें मगर उससे मतलब नहीं दोनों तालाब के संपूर्ण दस्तावेज दिये जाये। 

वहीं सचिव महासिंह मरावी ने कहा दोनों तालाब के संपूर्ण दस्तावेज दे दुंगा मगर सचिव टाइम चाहिये।



गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मिडिया प्रभारी पर भड़की सरपंच

       बैठक के दौरान विडियो बना रहा था। पत्रकार संजय कुमरे पर सरपंच भागीरथी गोंड भड़क गई और पत्रकार को फोटो और वीडियो बनाए जाने से रोकने लगी सरपंच ने पत्रकार को कहा कि तुम किसकी सहमति से पंचायत में आए हैं और विडियो बना रहे हैं।वही संवाददाता से सरपंच विवाद पर उतारू हो गई । पत्रकार ने खुले शब्दों में सरपंच को कहा कि अगर पंचायत में भ्रष्टाचार नहीं हुआहैं। है तो डरते क्यों हैं। सरपंच बोली पंचायत में बैठक के दौरान फोटो खींचने के लिए और विडियो बनाने के लिए मेरे से परमीशन लेनी होगी पहले जिससे साफ चलता हैं। कि सरपंच ने पंचायत में कितना घोटाला किया हैं। जब पोल खुल रहीं हैं। सरपंच विवाद में उतारू हैं।

No comments:

Post a Comment