मण्डला 4 अक्टूबर 2022
भारतीय डाक विभाग द्वारा महात्मा गाँधी जयंती के उपलक्ष्य
पर भारत सरकार के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान 2.0, 2 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक मनाया जा रहा है, जिसके तहत मंडला डाक संभाग अंतर्गत मंडला व डिंडोरी जिले के समस्त 22 उपडाकघरों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य
उद्देश्य डाकघरों को संपूर्ण स्वच्छ बनाना है तथा आम-जन को स्वच्छता के लिए जागरूक
करना है।
उक्त अभियान में सम्पूर्ण कार्यालयों में साफ-सफाई, पुराने अभिलेखों को नष्ट करना, आस-पास के शासकीय
कार्यालयों से समन्वय करते हुए परिसर की साफ-सफाई करना, स्वच्छता से सम्बंधित नव विचार को चिन्हित कर पुरूस्कृत करना तथा आमजन मानस को
स्वच्छता के लिए जागरूक करना शामिल रहेगा। इस कार्यक्रम के तहत मंडला प्रधान डाकघर
एवं निवास उपडाकघर की बाहरी दीवार पर स्वच्छता का सन्देश देते हुए रंग रोहन के साथ
सौन्दरीकरण का कार्य किया जाएगा। स्वच्छता की गुणवत्ता के लिए एक आंतरिक ऑडिट दल
बनाया गया है,
जो स्वच्छता की गुणवत्ता को निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार
परखेगी एवं संभाग के सबसे स्वच्छ डाकघर को
पुरुस्कृत करने के लिए अपनी रपट वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित करेगी।
No comments:
Post a Comment