मण्डला 4 अक्टूबर 2022
म.प्र. प्रशासन के निर्देशानुसार ’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’ अंतर्गत जिले में जन
कल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से
हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरित किए जाएंगे। द्वितीय चरण 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 तक होगा। निर्देशानुसार संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित क्लस्टर में
उपस्थित रहकर आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
आज यहाँ लगेंगे शिविर
मोहगांव जनपद के अंतर्गत द्वितीय चरण में 5 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत कुम्हर्रा, करेगांव तथा चुभावल में शिविर लगाए जाएंगे।
6 अक्टूबर को यहाँ लगेंगे शिविर
मंडला जनपद के अंतर्गत द्वितीय चरण में 6 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत घाघा, अहमदपुर, साल्हेडंडा, तिंदनी, चटुआमार, सेमरखापा, टिकरिया तथा बनियातारा में
शिविर लगाए जाएंगे। मोहगांव जनपद के अंतर्गत द्वितीय चरण में 6 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत पिपरिया रैयत, मोहगांव माल तथा बड़झर में शिविर लगाए जाएंगे। घुघरी जनपद पंचायत के अंतर्गत
द्वितीय चरण में ग्राम पंचायत खोड़ाखुदरा, खम्हरिया, पाण्डकला तथा बरवानी में शिविर लगाए जाएंगे। नारायणगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत
तृतीय चरण में ग्राम पंचायत पड़रिया, चिरईडोंगरी तथा डोभी में
शिविर लगाए जाएंगे। तृतीय चरण के अंतर्गत बीजाडांडी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत
लहसर, बारंगदामाल तथा पाठाचौरई में शिविर लगाए जाएंगे। द्वितीय
चरण अंतर्गत नैनपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत इन्द्री में शिविर लगाए जाएंगे।
द्वितीय चरण अंतर्गत मवई जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत समनापुर, सहजपुरी, सकवाह रैयत, कोलमगहन, पिपरी रैयत,
चंदवारा रैयत, पिपरी माल, भाडा, केवलारी कला तथा छपरतला में शिविर लगाए जाएंगे। द्वितीय चरण
अंतर्गत निवास जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत झुरकी, गुदलई, पिपरिया तथा जिलहटी में शिविर लगाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment