बालक छात्रावास गोपालपुर मरम्मत कार्य का मजदूरी भुगतान ना होने से मजदूर हुए आक्रोशित , ठेकेदार को पकड़ा किया पुलिस के हवाले - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, October 12, 2022

बालक छात्रावास गोपालपुर मरम्मत कार्य का मजदूरी भुगतान ना होने से मजदूर हुए आक्रोशित , ठेकेदार को पकड़ा किया पुलिस के हवाले





रेवांचल टाईम्स - डिण्डौरी जिले के बालक छात्रावास गोपालपुर के मरम्मत कार्य में मजदूरी का भुगतान ना होने के चलते ग्रामीण मजदूर आक्रोशित हो गए और ठेकेदार को घेरा डालकर पकड़ लिया और पुलिस चौकी गोपालपुर के हवाले किया ।


   जानकारी के मुताबिक बालक छात्रावास गोपालपुर के मरम्मत कार्य में स्थानीय ग्रामीण मजदूरों ने काम किया था लेकिन ठेकेदार चालाकी दिखाते हुए स्थानीय मजदूरों का भुगतान नहीं कर रहा था और बाहर से मजदूरों को लाकर मरम्मत का कार्य पूर्ण करने में लगा हुआ था इसी दौरान क्षेत्र का दौरा करने करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे पहुंचे और ग्रामीण मजदूरों ने जनपद अध्यक्ष को पूरा किया बताया फिर ग्रामीणों ने ठेकेदार को घेरा डालकर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया ।


 चरण सिंह धुर्वे अध्यक्ष जनपद पंचायत करंजिया

No comments:

Post a Comment