जिले में ओद्यौगिक विकास शून्य दिन व दिन बढ़ रही है बेरोजगारी... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, October 7, 2022

जिले में ओद्यौगिक विकास शून्य दिन व दिन बढ़ रही है बेरोजगारी...


आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में उद्योगों की कमी बनी हुई है। उद्योग न होने के कारण इस जिले का विकास नहीं हो पा रहा है। औद्योगिक ग्राम मनेरी में यू तो अनेक उद्योग जैसे तैसे संचालित हो रहे हैं किन्तु उसका सही लाभ जिले की जनता को नहीं मिल पा रहा है।  दूसरे जिले के बेरोजगारों को रोजगार मिल पा रहा है विकास भी आसपास के जिलों का हो रहा है क्योंकि मनेरी, जिले की मंडला, जबलपुर सीमा में बसा हुआ है। इसके अलावा इस जिले में उद्योग की अपार संभावना होने के बावजूद भी ऐसे कोई प्रयास सरकार द्वारा नहीं किए जा रहे हैं और न ही नेताओं द्वारा ताकि इस जिले में वृहद स्तर पर उद्योगों की स्थापना हो और बेरोजगारी दूर होकर विकास की गंगा बह सके। किन्तु ऐसा न होने पर जनता खफा है और शासन प्रशासन से जिले की जनता मांग कर रही है कि अनिवार्य रूप से उद्योगों की स्थापना की जावे ताकि जिले से बेरोजगारी दूर हो सके। बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment