जिले में किया जा रहा है मानव अधिकारों का हनन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, October 7, 2022

जिले में किया जा रहा है मानव अधिकारों का हनन...

 


..


रेवांचल टाईम्स - आदिवासी जिले मण्डला मानव अधिकार संरक्षण की लगभग सभी संस्थायें मंडला जिले में मानव अधिकार के संरक्षण के लिए क्या कर रही हैं। यह जांच विषय हो जाने के बावजूद भी कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है। सरकार स्वयं शोषण कर रही है और अपना काम करा कर दूध में गिरी मक्खी को निकालने जेैसी करतूत भी कर रही है। ऐसे सरकारी शोषण को रोकने की कोशिष मानव अधिकार संरक्षण के जबावदार क्यों नहीं कर रहे हैं ? अतिथि षिक्षक, साक्षर भारत मिशन के प्रेरक, आशा कार्यकर्ता सहित ऐसे तमाम लोग हैं जो कम दाम पर काम कर रहे हैं, जिन्हें आज तक मांग किये जाने के बावजूद भी नियमित नहीं किया जा रहा है। इनकी नियुक्ति स्थायी भी नहीं की जा रही है न इनका मानदेय बढ़ाया जा रहा है बल्कि इन्हें हटाने की साजिश रची जा रही है। इनका खुलेआम शोषण हो रहा है और वह भी सरकार कर रही है। फिर मानव अधिकार संरक्षण की सभी संस्थायें मूक दर्शक बनकर तमाशा क्यों देख रही है। क्या इनके अधिकारों का हनन नहीं हो रहा है? अधिकांश लोगों का मानना है कि इसके अलावा कई तरह से मानव अधिकारों का हनन हो रहा है और जबावदार बेेहोशी का परिचय दे रहे हैं। जनापेक्षा है कि मानव अधिकारों का संरक्षण हर स्तर पर किया जावे ।

No comments:

Post a Comment