टिकरीया परांगण में वैदिक मंत्रों के साथ शस्त्र एवं वाहन पूजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, October 6, 2022

टिकरीया परांगण में वैदिक मंत्रों के साथ शस्त्र एवं वाहन पूजन


दैनिक रेवांचल टाइम्स  -  नारायणगंज - मंडला आप को बता दे दशहरा पर्व में अस्त शस्त्र की पूजा की जाती है वही पुनीत परंपरा के चलते टिकरीया थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर एवं एसआई सुश्री प्रीति वर्मा  एस आई संजीव उईके अपने समस्त थाना स्टाफ़ के साथ बैठ कर  आचार्य पं कृष्ण  गोपाल पानडे के माध्यम से थाना परांगण में शस्त्र बंदूक, , रिवाल्वर, आदि एवं थाना के सभी वाहन  में विधि से  तिलक, सिंदूर, फूल, दूबा, श्री फल मीठा चडाकर  एवं अस्त शस्त्र पर रक्षा सूत्र बाधकर पूजन करवाया पूजन में थाना प्रभारी सहित थाना टिकरीया में दो सब इंस्पेक्टर दो ए एस आई सहित  एवं समस्त  थाना स्टाफ़ रहा पूजन  के बाद पंडित जी के द्वारा सभी कर्मचारियों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बाधकर समस्त स्टाफ़  को प्रसाद वितरण किया ओर र्दीघ आयू के लिये माता महाकाली माता रानी से विनम्र भाव से प्रार्थना कि सभी कर्मचारी थाना टिकरीया के अति उत्साह के साथ पूजन के शस्त्र पूजन तथा माता महाकली का प्रसाद गृहण किया  तथा माता रानी के सामने सिर नवाकर माँ भवानी से आशीर्वाद लेते हुए आंतरिक मन में अपने  कर्तब्य को पूर्ण इमानदारी से निभाइगे ओर देश की रक्षा करने का संकल्प लिया |सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति थाना परिसर के सभी सदस्य थाना परिसर टिकरिया में शस्त्र पूजन के उपरांत सम्मिलित हुए

No comments:

Post a Comment