दैनिक रेवांचल टाइम्स - विजय दशमी और में प्रतिमा विषर्जन को लेकर मवई '5 अक्टूबर 2022 बुधवार 'मंडला जिले का सुदूर क्षेत्र भी भारतीय - सामाजिक और धार्मिक उत्सव और मान्यताओं के लिए जाना जाता है | इसी कड़ी में विजय दशमी महोत्सव का पर्व भी किसी भी रूप में कम नहीं । शाम 4:00 बजे से ही विजयदशमी की धूम देखते ही बनती थी ,चार स्थानों में विराजित जगत जननी की प्रतिमाओं में से तीन प्रतिमाओं को विशेष सज्जा और डीजे वाहनों के साथ चल समारोह के लिए तैयार किया गया |
सजाई गई झांकी - ग्राम के प्रतिभावान कलाकारों के द्वारा राम ' लक्ष्मण 'हनुमान ' मेघनाथ और दशानन की भूमिका निभाने के लिए भी अलग-अलग सुपात्र कलाकारों को चुनकर मेकअप कराया गया ।अनिकेत पटेल - राम के रूप में ' कृष्णा यादव - लक्ष्मण के रूप में ' सुनील भाषन्त - हनुमान के रूप में ' रोशन तिवारी - मेघनाद और शिवा उईके - दशानन की भूमिका में दिखाई दिए |
लगभग 1 किलोमीटर लंबी भीड़ भरा चल समारोह मैं ज्योति कलश प्रतिमा वाहन ' डीजे वाहन 'झांकी वाहनों से भरी सड़क पर छोटे बड़ेसभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रही ।
पुलिस प्रशासन रहा सतर्क - विजयदशमी की चल समारोह में पुलिस प्रशासन पूरी टीम के साथ तैनात रहा ।
उत्कृष्ट विद्यालय स्टेडियम ग्राउंड में राम रावण युद्ध आयोजित किया गया ।जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई राम रावण का युद्ध लक्ष्मण मेघनाथ का युद्ध संवाद और प्रसंग वीडियो में देखा जा सकता है |दशानन के पुतले दहन के पश्चात कटोरा तालाब में प्रतिमा विसर्जन किया गया इस दौरान अंधेरा हो चला था तालाब के पास दो स्ट्रीट लाइट के खंभे तो हैं लेकिन प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते खंभों में विद्युत व्यवस्था नहीं रही ।अंधेरे में ही विसर्जन का कार्य पूर्ण करना पड़ा |
रात्रि के 7 बजे नया बाजार चौक आमा टोला में विराजित प्रतिमा विसर्जन को विसर्जन के लिए निकाला गया |बादल पानी के माहौल को देखते हुए जल्दी ही विसर्जन की यात्रा पूर्ण की गई |
No comments:
Post a Comment