करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने खारीडीह छात्रावास का किया औचक निरीक्षण व्यवस्थाएं की खुली पोल... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, October 12, 2022

करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने खारीडीह छात्रावास का किया औचक निरीक्षण व्यवस्थाएं की खुली पोल...




रेवांचल टाईम्स - छात्रावास से नदारद मिले अधीक्षक, पानी की जैसी खिलाई जा रही सब्जी डिंडोरी आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले के एक शासकीय छात्रावास की निरीक्षण के उपरांत पोल खुल गई है । दरअसल करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने खारीडीह छात्रावास पहुंचकर छात्रावास का औचक निरीक्षण किया जहां 100 सीटर छात्रावास में मात्र दो छात्र मिले और छात्रों को पानी की तरह सब्जी खिलाई जा रही थी निरीक्षण के दौरान छात्रावास की कार्यप्रणाली को देखकर जनपद अध्यक्ष अचंभित हो गए और विभाग के जवाबदार अधिकारी कर्मचारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए ।


    गौरतलब है कि छात्रावास का औचक निरीक्षण करने के बाद करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले में मनमाफिक ढंग से छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं आदिवासी जनजाति के छात्र छात्राओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और छात्रावास अधीक्षक और विभाग के अधिकारी मलाई खा रहे हैं बच्चों की थाली में पानी परोसा जा रहा है ।


चरण सिंह धुर्वे अध्यक्ष जनपद पंचायत करंजिया छात्रावास रसोईया

No comments:

Post a Comment