किसान यात्रा का दूसरा दिन मात्र धाम में - किसान मोर्चा.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 10, 2022

किसान यात्रा का दूसरा दिन मात्र धाम में - किसान मोर्चा....


दैनिक रेवांचल टाईम्स - संयुक्त किसान मोर्चा सिवनी के अध्यक्ष पीआर इनवाती एवं मीडिया प्रभारी मोनू राय ने अपनी संयुक्त विज्ञप्ति द्वारा प्रेस को बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा  द्वारा निकाली जा रही किसान जागृति यात्रा नफरत छोड़ो संविधान बचाओ कल 10 अक्टूबर से प्रारंभ हुई जो डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा स्थल कचहरी के पास से 11:00 बजे सुबह प्रारंभ होकर ग्राम लोनिया ढेकी तिगरा धतूरिया पुसेरा होते हुए ग्राम जैतपुर कला में विश्राम की और ग्राम वासियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा करने के उपरांत किसान यात्रा का उद्देश बताया।

        संयुक्त किसान मोर्चा की किसान यात्रा का दूसरा पड़ाव 11 अक्टूबर को ग्राम मात्र धाम में होगा जो जैतपुर कला से चलकर जमुनिया 4 गांव फुलारा होकर मात्र धाम में विश्राम कर रात्रि में किसानों से चर्चा करेगा इसी तरह 12 तारीख का तीसरा पड़ाव ग्राम सिमरिया में होगा इसके पश्चात 13 तारीख को आखिरी पड़ाव ग्राम नंदूरा में होगा तथा 14 अक्टूबर को यह यात्रा नंदोरा ग्राम से सिवनी में पुनः डॉ आंबेडकर चौक 3:00 बजे दिन में पहुंच कर आम सभा में परिवर्तित हो जावेगा जिसे किसान नेता डॉ सुनीलम पूर्व विधायक एवं एडवोकेट आराधना भार्गव छिंदवाड़ा के साथ स्थानीय किसान नेता संबोधित करेंगे और अंत में सिवनी कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से ज्ञापन दिल्ली भेजा जावेगा जिसमें शिवनी की आम जनता एवं किसान भाइयों से अधिक से अधिक किसान यात्रा में सम्मिलित होने की अपील किसान मोर्चा की ओर से की गई है।

No comments:

Post a Comment