दैनिक रेवांचल टाईम्स - शेरे सिवनी स्वर्गीय शिवराम पहलवान की स्मृति में हुए अंतरराज्जीय दंगल में इस बार शेरे सिवनी का खिताब इंदौर के मूसा पहलवान के नाम हुआ।
नगर का सबसे प्राचीन बजरंग अखाड़ा के तत्वाधान में मठ मंदिर प्रांगण में दशहरा के उपलक्ष्य में शनिवार 08 अक्टूबर को आयोजित हुए दंगल में संपूर्ण देश से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने अपनी पहलवानी के दांव-पेंच का जौहर नगर के कुश्ती प्रेमियों को दिखाएं, वैसे तो यह दंगल कई दशकों से आयोजित किया जा रहा था परंतु कोरोना काल के बाद इस बार भूतपूर्व शेरे सिवनी स्वर्गीय श्री शिवराम पहलवान (अध्यक्ष बजरंग अखाड़ा)की स्मृति में विशाल इनामी दंगल आयोजन किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद ढाल सिंह बिसेन,लोकप्रिय विधायक दिनेश राय मुनमुन, विभाग प्रचारक सुरेंद्र नगर पालिका अध्यक्ष सफीक खान जिला पंचायत उपाध्यक्ष बृजेश लल्लू बघेल योगेश राजपूत राजा बघेल नानू पंजवानी आनंद पंजवानी अभिषेक दुबे विक्रांत दुबे मुख्य रूप से शामिल हुए
दंगल में एक से एक कुश्ती की जोड़े गोदे में उतरे और अपनी कला का प्रदर्शन किया, दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती भी आकर्षण का केंद्र रही, दंगल में इंदौर से आए पहलवान मूसा और ग्वालियर के बल्लू पहलवान की जोड़ ने गोदे बेहतरीन दाँव पेंच का प्रदर्शन किया जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा इस कुश्ती में मूसा ने बल्लू के पटकनी दे प्रथम पुरस्कार के विजेता बने और शेरे सिवनी का सम्मान अपने नाम कर लिया और ग्वालियर के बल्लू पहलवान उपविजेता बने, वहीं द्वितीय पुरस्कार विजेता का खिताब ग्वालियर से आए पहलवान नीरज और उपविजेता का खिताब इंदौर से आए पहलवान अयन ने जीता, इसी तरह तृतीय पुरस्कार की कुश्तियां क्षेत्रीय पहलवानों के बीच हुई जिसमें शिव शंकर पहलवान, अनिल पहलवान, कुलदीप पहलवान, रिंकू पहलवान विजय रहे, दंगल के निर्णायक प्रकाश पहलवान ने कुश्ती के तकनीकी दांव पेंच की बारीकियों देखते हुए निर्णय दिया जिसकी प्रशंसा उपस्थित कुश्ती प्रेमियों ने की।
दंगल को सफल बनाने में बजरंग अखाड़ा के सारे पहलवान सदस्यों , मठ महाकाल समिति का विशेष योगदान रहा एवं आयोजक मंडल की भूमिका महत्वपूर्ण रही जिसमें आशीष नागपुरे, नरेंद्र गुड्डु ठाकुर, मुन्ना महाराज, संदेश तिवन, लालू बघेल अंकित मालू, दीपक नागपुरे अनीश पटेल अप्पू ठाकुर अखिलेश चौहान संतोष नगपुरे आशीष अग्रवाल अनिल जयसवाल करम सिंह बघेल मुरली शर्मा सोनू गुप्ता किशोर जेठानी हरीश रावलानी गोलू चौरसिया अप्पू गुप्ता विशाल भांगरे काबिज खान समीम खान अवधेश बघेल सुशील ठाकुर सतीश चिंटोले दीपक यादव पंकज भगत तपस्वी उपाध्याय एवं बजरंग वरिष्ठ सदस्य उस्ताद शिवनारायण पहलवान, जुगल पहलवान, बुद्धि पहलवान, विष्णु करोसिया, मधुसूदन शांडिल्य, संतोष हिमाचल पवमें श्याम प्रजापति, डब्बू प्रजापति सुभाष पटेल, विजय पाठक मुन्ना भांगरे, विजय प्रजापति संजय प्रजापति अज्जू काका बसंत बनवारी दुर्गेश भांगरे सचिन बेन दिलीप पहलवान भूरा पहलवान लेखराम पहलवान देवेंद्र सेन छोटू पटेल अमित रघुवंशी मनीष लाहोरी पप्पू ठाकुर संतोष सोनी विजेंद्र ब्राह्मणकर शशांक शांडिल्य सतीश यादव बबलू विश्वकर्मा आनंद सोनी समस्त बजरंग अखाड़ा परिवार मौजूद रहा ।
दंगल आयोजन समिति श्री बजरंग अखाड़ा ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रगट किया।
No comments:
Post a Comment