महिष्मति गौ सेवा रकदान संगठन के द्वारा शहर वासियों की सुरक्षा को लेकर चलाई गई नई मुहीम. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 10, 2022

महिष्मति गौ सेवा रकदान संगठन के द्वारा शहर वासियों की सुरक्षा को लेकर चलाई गई नई मुहीम.



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला माहिष्मति गो सेवा  रक्तदान संगठन एवं आम जनमानस के सहयोग से आज नगर पालिका मंडला में धरना प्रदर्शन दिया गया और नगर पालिका मंडला सीएमओ को ज्ञापन सौप कर शहर में बड़ रहे आवारा कुत्तों की संख्या और उनसे आम जन मानस को होने वाले नुकसान को लेकर नगर पालिका को अवगत करवाया गया की यदि आगामी आने वाली 17 तारीख दिन सोमवार तक शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों पर लगाम नहीं लगाया जाता है तो महिष्मति गौ सेवा संगठन के द्वारा शहर आम जनमानस के सहयोग से नगरपालिका मंडला में धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिस पर नगरपालिका सीएमओ ने शहर में बड़ रहे आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने का आश्वाशन देते हुए कहा की जल्द ही नगर पालिका मंडला कुछ एन.जी.ओ से बात करके और एनजीओ के सहयोग के माध्यम से  मंडला शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों पर लगाम लगाएंगे और शहर को आवारा कुत्तों से मुक्त करवाने की बात कही। माहिष्मती गो सेवा रक्तदान संगठन एवं आम जनों के माध्यम से यह बोला गया है कि अगर 17 अक्तूबर की तारीख तक यदि नगर पालिका के द्वारा शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो आगामी 18 अक्टूर की तारीख को फिर से भारी संख्या बल के साथ नगर पालिका में धरना प्रदर्शन दिया जाएगा और आगामी धरना प्रदर्शन तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक मंडला शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों को धरपकड़ और शहर को इन आवारा कुत्तों से मुक्त करने की व्यवस्था नहीं की जाती।आज के धरना प्रदर्शन में शहर के सभी जागरूक लोगों ने अपना समय दिया इस धरने में आए हुए सभी लोगों का गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल ने आभार व्यक्त कर शहर के आमजन मानस से सहयोग की उम्मीद की गई हैं।।

No comments:

Post a Comment