रेवांचल टाईम्स - विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
के द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस -10 अक्टूबर 2022 के अवसर पर विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं समस्त जनों हेतु वृहद परामर्श शिविर का आयोजन मान. कुलपति प्रो कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता में किया गया, जिसमे -
1. मनोवैज्ञानिक परामर्श
2. परिवार परामर्श
3. कैरियर परामर्श
4. पुनर्वास परामर्श
5. आत्महत्या जैसी सामाजिक विभीशिक आदि सभी प्रकार की मनो-सामाजिक समस्याओं का सम्यक समाधान परीक्षण/काउंसलिंग/ मनोविज्ञानिक थेरेपी/ स्ट्रेस मैनेजमेंट के द्वारा समाधान प्रदान किया जा रहा है।
वृहद परामर्श शिविर में मुख्य अतिथि रि. नाययमूर्ति जस्टिस एच. पी. सिंह उच्च न्यायालय म.प्र. ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रोग्रेसिव एटीट्यूड से मानसिक विकास किया जा सकता है, मानसिक बीमारीयो से बचने के लिए चिंता नही चिंतन करना आवश्यक है। आत्महत्या जैसी सामाजिक बीमारी से बचना है तो मानसिक स्वास्थ्य की जागरुक आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ राम नरेश पटैल, इंक्लूसिव एडुकेशन इंचार्ज रहे , अपने मानसिक स्वास्थ्य के सभी लीगल आस्पेक्ट, एक्ट, नियमो पर सभी छात्र छत्राओं को अवेयर किया ।
डॉ लाता पाठक, मोटिवेशनल स्पेकर, योगा थेरेपिस्ट, एवं रियल लाइफ योगा योगा फाउंडर, जबलपुर ने स्ट्रेस मैनेमेंट की योगा, एक्यूप्रेशर, मेडिटेशन प्रविधियों से तहत हथेली के प्रयोग एवं श्वांस की क्रिया से न्यूरोट्रांसमीटर एक्टिव करने के प्रकारों से सभी को रोचक तरीके से परिचय कराया।
आध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो कपिल देव मिश्र, ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य वर्तमान में सभी की आवश्यकता बन गया है क्योंकि आज समाज मे व्याप्त समस्त तनाव, अवसाद, भय, सभी के कारण एवं समाधान में मानसिक स्वास्थ्य की कमी ही देखी जा रही है, क्योंकि मन के हरे हर है और मन के जीते जीत। तनाव प्रबंधन, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास, वेलु एडुकेशन पर हमारा विश्वविद्यालय सदैव कार्य तत्परता से करेगा। सभी को विश्व मानसिक स्वास्थ्य की असीम शुभकामनाएं।
प्रो सुरेंद्र सिंह, विभागाध्यक्ष, कौशल विकास संस्थान, ने कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन एवं अतिथि परिचय एवं विभाग के द्वारा किये जा रहे सभी नवाचारों से सभी को परिचय प्रदान किया।।।
डॉ अजय मिश्रा, कौशल विकास संस्थान, ने बताया कि विज्ञान भवन, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर में यह परामर्श कार्यक्रम सदैव ही निःशुल्क प्रदान किया जाता है, सभी छात्र छत्राये इससे लाभान्वित होकर अपने जीवन को और उन्नत बनाने का का प्रयास उन्नत मानसिकता से करने का प्रयास करते हैं एवं परामर्श का प्रातः 11 बजे से 2 तक लाभ लिया जा सकता है।
#सभी जन सामान्य, छात्र -छत्राये एवं अभिभावकगण परामर्श हेतु लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर परामर्श शिविर का लाभ उठा सकते हैं रजिस्ट्रेशन लिंक-https:*docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScwBitHq7K5dNxCs7VNF6DuSmcfX3pLZe7_pQxb2QCnWVvRsQ/viewform?usp=sf_link#
डॉ मीनल दुबे ने संचालन एवं डॉ अजय मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित "वृहद परामर्श शिविर" में प्रो मुक्ता भटीली, इ महावीर त्रिपाठी, डॉ सुनील चौधरी, सम्राट बोस, प्रियंका सिंह, आशुतोष, सोनपाल, अभिषेक सेठी,भारती चौधरी, दिव्या,नेहा, वॉलेट एंथोनी, अभिनव, अनिल, राजिनी, ज्योति, नीलम सिंह, संगीत कोल, उमेश, अवधेश, पीयूष, नमन, गणेश प्रताप सिंह, हेमलता आदि सभी पी जी डिप्लोमा इन गाइडेंस एवं काउन्सलिंग , एवं बी वॉक के छात्र उपास्थि रहे।
No comments:
Post a Comment