वास्तु शास्त्र: घोड़े की नाल कर सकती है आपको मालामाल, धन प्राप्ति के लिए जान लें इसके खास उपाय - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 11, 2022

वास्तु शास्त्र: घोड़े की नाल कर सकती है आपको मालामाल, धन प्राप्ति के लिए जान लें इसके खास उपाय



अक्सर लोग अपने घर व परिवार को बुरी नजर से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं ताकि किसी प्रकार की नकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश न कर सके. इसके लिए सबसे ज्यादा घोड़े की नाल का उपयोग किया जाता है. आपने ​ अधिकतर घरों के मुख्य द्वार पर या लोगों की हाथ में घोड़े की नाल से बनी अंगूठी देखी होगी. वास्तु के अनुसार घोड़े की नाल आपको कई परेशानियों से बचा सकती है. साथ ही अगर आप धन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं या बरकत पाना चाहते हैं तो घोड़े की नाल का उपयोग कर सकते हैं. आइए जानते हैं कब और किस तरह उपयोग करें घोड़े की नाल?
घोड़े की नाल के उपायवास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने घर को बुरी नजर से बचाना चाहते हैं या बरकत पाना चाहते हैं तो घर के मुख्य द्वार पर उत्तर-पश्चिम या पश्चिम दिशा में ऊपर की ओर घोड़े की नाल लगानी चाहिए. इससे आपको कुछ ही समय में बदलाव नजर आएगा.
ज्योतिष के अनुसार काले घोड़े के पैरों पर शनि का विशेष प्रभाव होता है और इसलिए उसके पैरों में लगी नाल बेहद ही लाभकारी होती है. क्योंकि लोहा शनि की धातु है और काला रंग शनिदेव को अतिप्रिय है. इसका उपयोग करने से शनि का प्रकोप कम होता है.
जो व्यक्ति अपने घर में बरकत पाना चाहते हैं उनके लिए काले घोड़े की नाल का यह उपाय बेहद ही लाभदायक साबित हो सकता है. घोड़े की नाल को काले रंग के कपड़े में लपेटकर उसे अनाज में रखें. इससे घर में कभी अनाज की कमी नहीं होगी और हमेशा बरकत बनी रहेगी.
अगर आप अपने व्यापर या दुकान बरकत पाना चाहते हैं तो दुकान के बाहर काले घोड़े की नाल टांगे. इससे आपको जरूर लाभ मिलेगा.
धन प्राप्ति के लिए भी काले घोड़े की नाल बेहद ही लाभदायक है. काले घोड़े की नाल को काले रंग के कपड़े में बांधकर उसे ​घर की तिजोरी में रख दें. इससे धन वृद्धि होगी और बरकत बनी रहेगी.

No comments:

Post a Comment