मामा के भांजे भांजियों का भविष्य काल के गाल में जाना तय, मैडम से झूठ बोल स्कूल प्रभारी हुआ उड़न छू... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 18, 2022

मामा के भांजे भांजियों का भविष्य काल के गाल में जाना तय, मैडम से झूठ बोल स्कूल प्रभारी हुआ उड़न छू...




रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के विकास खंड वीजा दांडी में एक मामला सामने आया है जहाँ पर एक शिक्षक स्कूल का रिकॉर्ड लेकर नो दो ग्यारह हो गया।

              प्रदेश के मुखिया और बच्चों के शिवराज मामा अपनी प्यारी भांजा भांजियों का हर एक बुलंदियों तक ले जाने शिक्षा के छेत्र में दिल जान से पैसा निछावर कर रहे मामा का सपना चकना चूर होते दिख रहा है मंडला जिला के जन शिक्षा केंद्र बीजाडांडी अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला मगरधा का प्रभारी समाजिक विज्ञान गणित टीचर से झूठ बोला कि रिकार्ड लेकर ऑफिस जा रहा हूँ साहब जादे उड़न छू हो गए यह खुलासा गत सोमवार जनपद उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव के औचक निरीक्षण में हुआ जहां 4बजे मोके में पहुंचे तो साहब जादे गायब मिले मैडम के बताये अनुसार तुरंत बीईओ सम्पर्क करने में बीईओ ने कहा  स्कूल टाइम स्कूल में रहने का है नहीं है स्कूल टाइम किसी भी कर्मचारी को नहीं बुलाया जाता जाँच करा कार्यवाही कि जाएगी इसी कड़ी में रेवांचल टाइम्स ने बीआरसी मोहन यादव से सम्पर्क किया उनका कहना स्कूल समय स्कूल में रहना अनिवार्य है इस समय कभी ऑफिस नहीं बुलाया जाता आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है जांच करा उचित कार्यवाही कि जाएगी बच्चो के भविष्य से बिलकुल भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ग्रामीणों ने बताया स्कूल प्रभारी मुन्ना लाल डोंगरे समय पे कभी स्कूल नहीं आते आते भी है तो दस्तक कर थोड़ी यहाँ वहां मटके ऑफिस जा रहा कह कर फिर देखने ही नहीं मिलते इसकी यह हरकतों से बच्चो का भविष्य काल के गाल में जाना तय है।

No comments:

Post a Comment